बीते दिनों कई ऐसी खबरें सामने आई जब गूगल मैप ने राहगीरों को धोखा दिया. कई बार गूगल मैप ने लोगों के ऐसी जगह पहुंचा दिया जहां आगे दीवार थी. कई बार गूगल मैप ने लोगों अधबने या टूटे पुल पर पहुंचा दिया और गाड़ियां हादसे का शिकार हो गई. ऐसी ही एक और खबर सामने आ रही है. इस बार गूगल मैप के सहारे चल रहे दोस्तों की कार एख गेहूं के खेत में घुस गई फिर आगे जो हुआ वह सुनकर आप चौंक जाएंगे.
कैसे गेहूं के खेत में फंसी कार
दरअसल मेरठ के शास्त्रीनगर निवासी फिरोज ने कोतवाली में दी तहरीर में बताया वह 5 फरवरी को नौसाद के अपनी वैगनआर कार से शामली जा रहा था. उसको रोहाना टोल प्लाजा पर दोस्त रियाकत से भी मिलता था. रियाकत ने फिरोज को अपनी लोकेशन भेजी और फिरोज लोकेशन के मुताबिक चलने लगा. कुछ देर में वे खेतों से गुजर रहे रास्ते पर पहुंच गए. इसी दौरान एक गेंहू के खेत में उसकी कार फंस गई.
ये भी पढ़ें-Maharashtra News: रोज-रोज पति के झगड़े से तंग आकर पत्नी ने घोंटा बच्चों का गला, पति पर भी किया हमला
अंत में कार ही हो गई चोरी
फिरोज और उसके दोस्त गुजर रहे बाइक सवारों से मदद मांगी. बाइक सवारों ने कई लोगों और बुलाया. उन लोगों में से एक कार की ड्राइविंग सीट पर बैठा और फिरोज समेत सभी लोग गाड़ी को धक्का लगाने लगे. फिरोज का आरोप है कि जैसे ही गाड़ी बाहर निकली वह कार लेकर फरार हो गया. जबकि अन्य लोग बाइक पर सवार होकर भाग गए. पुलिस का कहना है कि रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी गई है.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

Saharanpur news
गूगल मैप के चक्कर में मुसीबत में फंंसे दोस्त, गेहूं के खेत में घुस गई कार, फिर आगे हुआ भयानक हादसा