UP News: नए साल की शुरुआत में सहारनपुर और पश्चिम उत्तर प्रदेश के निवासियों को दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे का तोहफा मिलने जा रहा है. 210 किलोमीटर लंबे इस हाईवे के शुरू होने से दिल्ली से देहरादून की यात्रा मात्र ढाई से तीन घंटे में पूरी हो सकेगी. अभी यह सफर करने में लगभग साढ़े छह घंटे लगते हैं. इसके जरिए पश्चिम यूपी और उत्तराखंड की अर्थव्यवस्था को भी बल मिलेगा.
बागपत-शामली जैसे शहरों को मिलेगा लाभ
यह एक्सप्रेसवे बागपत, शामली और सहारनपुर जैसे प्रमुख शहरों से होकर गुजरेगा, जिससे इन क्षेत्रों का सामाजिक और आर्थिक विकास तेजी से होगा. माल ढुलाई के लिए बेहतर सुविधाएं मिलने से व्यापारिक गतिविधियां बढ़ेंगी.
आधुनिक सुविधाओं और सुरक्षा का ध्यान
एक्सप्रेसवे को 10-12 लेन चौड़ा बनाया गया है और हर 25-30 किलोमीटर पर रेस्ट स्टॉप्स बनाए गए हैं. सुरक्षा के लिए अत्याधुनिक फीचर्स लगाए गए हैं. इसके अलावा, राजाजी नेशनल पार्क के पास 12 किलोमीटर लंबा एलिवेटेड वाइल्डलाइफ कॉरिडोर और 340 मीटर लंबी सुरंग भी बनाई गई है, ताकि वन्यजीवों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके.
शुरुआती 18 किलोमीटर टोल-फ्री
बताते चलें कि, दिल्ली से लोनी तक शुरुआती 18 किलोमीटर का हिस्सा पूरी तरह टोल-फ्री रहेगा. इसके बाद यात्रियों को दूरी के हिसाब से टोल देना होगा.
पर्यटन और व्यापार को मिलेगा बढ़ावा
यह एक्सप्रेसवे उत्तराखंड और दिल्ली के बीच न केवल पर्यटन को बढ़ावा देगा बल्कि व्यापारिक गतिविधियों को भी प्रोत्साहित करेगा. इसके जरिए पश्चिम यूपी और उत्तराखंड की अर्थव्यवस्था को भी बल मिलेगा.
खबर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
नए साल पर सहारनपुर को मिला एक्सप्रेसवे का तोहफा, बागपत-शामली समेत पूरे वेस्ट यूपी की बदल जाएगी किस्मत