डीएनए हिंदी: Uttar Pradesh News- उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में माफिया अतीक अहमद के करीबियों के घरों पर गरज रहा बाबा के बुलडोजर की धमक शुक्रवार को मऊ जिले में भी दिखाई दी. यहां बाहुबली मुख्तार अंसारी के बेटों का अवैध घोषित हो चुका घर जिला प्रशासन ने बुलडोजर से गिरा दिया है. दक्षिणटोला थाना क्षेत्र के जहांगीराबाद क्षेत्र में बना यह दोमंजिला घर मुख्तार के बेटे व सदर विधानसभा सीट से विधायक अब्बास अंसारी और उमर अंसारी के नाम पर था. इस मकान को सिटी मजिस्ट्रेट कोर्ट ने नक्शा पास नहीं कराए जाने के कारण अवैध घोषित कर दिया था, जिसके खिलाफ इलाहाबाद हाई कोर्ट में दाखिल याचिका भी खारिज हो गई थी. 

पढ़ें- ऑफिस में बेटा ले रहा था रिश्वत, घर में मिले नकद 6 करोड़, देना पड़ा इस्तीफा, 6 पॉइंट में जानें BJP MLA Madal Virupakshappa को

जिलाधिकारी के आदेश पर ध्वस्त किया गया घर

मऊ सदर के सिटी मजिस्ट्रेट नीतीश कुमार सिंह के मुताबिक, हाई कोर्ट ने इस मकान की फाइल दोबार जिलाधिकारी कोर्ट मऊ को भेज दी थी. जिलाधिकारी ने सिटी मजिस्ट्रेट कोर्ट के आदेश को सही मानते हुए मकान को गिराने के आदेश दिए थे. इसके बाद शुक्रवार को जिला प्रशासन व मऊ पुलिस ने संयुक्त अभियान में बुलडोजर से मकान को ध्वस्त कराना शुरू कर दिया है.

पढ़ें- विधायक की तोड़ी थी टांग, 19 साल बाद विधानसभा बनी अदालत, 6 पुलिसवालों को दी ऐसी सजा

फिलहाल जेल में बंद है अब्बास अंसारी

मुख्तार अंसारी की तरह ही उनका विधायक बेटा अब्बास भी फिलहाल जेल में बंद है. उसे प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़े एक केस में गिरफ्तार किया था. उसे चित्रकूट की हाई सिक्योरिटी रगौली जेल में रखा गया है, जहां से उस पर रोजाना अपने खिलाफ गवाही देने वालों को फोन पर धमकाने के आरोप लगे हैं.

पढ़ें- बिहार विधानसभा में भिड़े सत्ता-विपक्ष, विधायक मेज पर चढ़ें, मारने को कुर्सियां उठाईं

पत्नी के साथ जेल में रंगरेलियां मनाते समय लगा था छापा

अब्बास के फोन से धमकी देने के आरोपों के बाद चित्रकूट एसएसपी और डीएम ने जेल में अचानक छापेमारी की थी. इस छापेमारी के दौरान जेल के एक कमरे में अब्बास की पत्नी निकहत अंसारी सजी-धजी मिली थी और उसके पास फोन व पिस्टल भी बरामद की गई थी. जेल कर्मचारियों ने छापे के समय अब्बास के भी उसके साथ कमरे में होने की जानकारी अधिकारियों को दी थी. साथ ही बताया था कि छापा लगने पर जेल के कुछ कर्मचारी ही उसे वापस बैरक में लेकर गए थे. उन्होंने अब्बास के जेल में ही निकहत के साथ रोजाना 3-4 घंटे रंगरेलियां मनाने की भी जानकारी दी थी. इस केस में निकहत को गिरफ्तार किया जा चुका है, जबकि चित्रकूट जेल के जेल अधीक्षक अशोक कुमार सागर व जेल संतोष कुमार भी हिरासत में हैं. साथ ही डिप्टी जेलर चंद्रकला भी गिरफ्तार की जा चुकी हैं.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर. 

Url Title
Uttar Pradesh Police demolished mukhtar ansari son abbas umar home in mau Baba ka bulldozer Watch Video
Short Title
प्रयागराज के बाद मऊ भी पहुंचा 'बाबा का बुलडोजर', ढहाए मुख्तार अंसारी के बेटों के
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Mukhtar Ansari के विधायक बेटे का घर गिराया.
Caption

बाहुबली Mukhtar Ansari के विधायक बेटे का घर गिराया.

Date updated
Date published
Home Title

प्रयागराज के बाद मऊ भी पहुंचा 'बाबा का बुलडोजर', ढहाए मुख्तार अंसारी के बेटों के घर, देखें VIDEO