Mahakumbh 2025: PM Narendra Modi प्रयागराज में लगने वाले महाकुंभ 2025 की तैयरियों का जायजा लेने प्रयागराज पहुचे हैं. पीएम मोदी ने संगन नगरी पहुंचकर गंगा के तट पर पहुंचकर पूजा-अर्जना की. इस दौरान पीएम मोदी ने गंगा में क्रूज का भी आनंद लिया है. पीएम मोदी आज धर्मस्थल प्रयागराज में 5500 करोड़ रुपये की योजनाओं का लोकार्पण करेंगे.
13 जनवरी से शुरूआत
प्रयागराज में 13 जनवरी से महाकुंभ मेले की शुरूआत होने वाली है. इस भव्य आयोजन की शुरुआत से ठीक एक महीने पहले पीएम मोदी संगमनगरी पहुंचे हैं. संगम तट पर 12 साल के बाद ये भव्य आयोजन होने जा रहा है. महाकुंभ में आने वाले साधु-संतों और श्रद्धालुओं की सुविधा का पूरा ध्यान रखने का निर्देश दिया गया है.
बड़े हनुमान जी मंदिर पहुंचे पीएम मोदी
संगम तट के बाद पीएम मोदी अक्षय वट के दर्शन करते हुए बड़े हनुमान मंदिर पहुंचे है. यहां पर उन्होंने बजरंग बली की विधिवत पूजा अर्चना की है. उन्होंने हनुमान मंदिर के प्रस्तावित कॉरिडोर के मॉडल का अवलोकन किया. इस कॉरिडोर का पहला चरण पूरा हो चुका है. इस दौरान पीएम मोदी के साथ सूबे के मुख्यमंत्री सीएम योग आदित्यनाथ भी मौजूद रहे हैं. हनुमान जी का पूजन करने के बाद अब पीएम संगम नोज पर बने पंडाल में पहुंच गए हैं. यहां पर बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ जमा है.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से
- Log in to post comments
Mahakumbh 2025: संगम नगरी पहुंचे PM Narendra Modi, 5500 करोड़ की दी सौगात