पीलीभीत एनकाउंटर मामले में एक बड़ा खुलासा हुआ है. इस एनकाउंटर में मारे गए तीन खालिस्तानी आतंकियों का लंदन कनेक्शन सामने आया है. खुलासा हुआ है कि खालिस्तान जिंदाबाद फोर्स के आतंकियों की मदद के लिए लंदन से कॉल आई थी. ये भी पता चला है कि जिस व्यक्ति ने कॉल किया था वह कुछ साल पहले तक ग्रीस में था. वहां से लंदन आया था. इसने कॉल करके एक स्थानीय युवक को इन आंतकियों की मदद के लिए कहा था.
पूछताछ में हुआ खुलासा
इस पूरे मामले का खुलासा तब हुआ जब पीलीभीत पुलिस ने सीसीटीवी में नजर आ रहे दोनों युवकों को गिरफ्तार कर पूछताछ की. इस पूछताछ में युवकों ने बताया कि नेट कॉल के जरिए आतंकियों की मदद करने को कहा गया था. सीसीटीवी फुटेज को देखकर पता चला कि तीनों आतंकियों के साथ होटल के सीसीटीवी में नजर आ रहे युवक के पास कॉल आया था.
एनकाउंटर में किया ढे़र
बता दें कि 23 दिसंबर की सुबह पीलीभीत में ये तीन आतंकी मारे गए थे. पीलीभीत में पंजाब पुलिस और यूपी पुलिस की टीम ने मिलकर खालिस्तानी आतंकियों का एनकाउंटर कर दिया था. पंजाब पुलिस को इन आतंकियों की पिछले कई महीने तलाश जारी थी. पंजाब के डीजीपी गौरव यादव ने इसे पाकिस्तान प्रायोजित आतंकी मॉड्यूल के खिलाफ एक बड़ी सफलता बताया था.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

Pilibhit Encounter
पीलीभीत एनकाउंटर में मारे गए आतंकियों का लंदन कनेक्शन आया सामने, खालिस्तानियों की मदद के लिए आया था कॉल