हिमाचल प्रदेश के रोहतांग दर्रा में 56 साल पहले दुर्घटनाग्रस्त हुए भारतीय वायुसेना के विमान AN-12 के चार और शवों के अवशेष मिले हैं.  यह विमान 7 फरवरी 1968 को 102 लोगों को लेकर चंडीगढ़ से लेह जा रहा था, तभी रास्ते में यह लापता हो गया. दुर्घटना के बाद से ही विमान में सवार लोगों की तलाश जारी थी.  बुधवार को लापता जवानों में से मलखान सिंह का पार्थिव शरीर उनके पार्थिव शरीर उनके पैतृक गांव सहारनपुर के फतेहपुर में ले जाया गया. 

वायुसेना के जवान बुधवार को बल के सदस्य मलखान सिंह का पार्थिव शरीर लेकर उत्तर प्रदेश के सहारनपुर स्थित उनके पैतृक गांव फतेहपुर लेकर पहुंचे. मलखान 56 साल पहले रोहतांग दर्रे के पास दुर्घटनाग्रस्त विमान में सवार थे और घटना के बाद से लापता थे.  

देखें वीडियो
वायुसेना ने पहले ही उनके परिवार को इस संबंध में सूचना दे दी थी ऐसे में अंतिम संस्कार को लेकर परिवार वालों और गांव वालों ने तैयारी कर ली थी. जैसे ही जवान का पार्थिव शरीर गांव पहुंचा स्थानीय लोगों ने मलखान सिंह अमर रहे के नारे लगाए. न्यूज एजेंसी ANI ने इसका वीडियो भी जारी किया है.


यह भी पढ़ें - रोहतांग दर्रा में 56 साल पहले लापता हुआ था AN-12 विमान, अब मिले 4 शहीद जवानों के शव


 

एएसपी जैन ने बताया कि मलखान सिंह की पहचान शव के पास मिले एक बैच से हुई. अधिकारी ने बताया कि सेना ने हमें बताया कि शव पूरी तरह सड़ा-गला नहीं था, क्योंकि वह बर्फ में था. उनके परिवार के सदस्य उनकी पहचान कर सकते हैं. मलखान के छोटे भाई इसम सिंह ने नम आंखों से बताया कि अगर मलखान जीवित होते तो उनकी उम्र 79 होती. 

Url Title
Uttar Pradesh News Soldier funeral after 56 years plane had crashed watch video
Short Title
Uttar Pradesh News : 56 साल बाद जवान का अंतिम संस्कार, विमान हुआ था क्रैश
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
DNa
Date updated
Date published
Home Title

Uttar Pradesh News : 56 साल बाद जवान का अंतिम संस्कार, विमान हुआ था क्रैश, देखें  Video 

Word Count
332
Author Type
Author