उत्तर प्रदेश के आगरा जिले में एक युवक ने अपने घर की छत पर पाकिस्तान का झंडा लहराया. इसका वीडियो पड़ोस में रहने वाले एक व्यक्ति ने बनाया. छत पर लगे पाकिस्तानी झंडे का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस मामले में बजरंगदल के कार्यकर्ता ने बंटी ठाकुर ने मुकदमा दर्ज कराया है. पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
क्या है पूरा मामला
दरअसल, आगरा के सदर क्षेत्र में एक घर पर पाकिस्तान का झंडा लगा हुआ था.इस मामले में बजरंग दल के कार्यकर्ता बंटी ठाकुर ने बताया कि उनके परिचित द्वारा एक वीडियो भेजा गया था. इस वीडियो में मनोज हॉस्पीटल के सामने वाली इमारत पर तीन लोग पाकिस्तान का झंडा लगाते हुए नजर आ रहे हैं. पुलिस जानकारी मिलते ही वहां पहुंची लेकिन तब तक झंडा वहां से गायब हो चुका था.
Pakistan's flag hoisted on a building in Agra, Uttar Pradesh. pic.twitter.com/aYRKpqLoVw
— Anshul Saxena (@AskAnshul) September 16, 2024
ये भी पढ़ें-CM पद से आज इस्तीफा देंगे केजरीवाल! होगा अहम फैसला, 10 पॉइंट्स में समझें पूरा मामला
बंटी ठाकुर ने पुलिस को बताया कि जिस मकान पर झंडा फहराया गया था, वो काफी बड़ा मकान था. इसमें जूते की फैक्ट्री चलती है. उन्होंने बताया कि ये मकान अदनाम नाम के व्यक्ति का है. इसके अलावा दूसरा व्यक्ति शाहिद बताया जा रहा है, जो कि पास में ही खाने पीने की एक होटल चलाता है. पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है. आखिर भारत में पाकिस्तान का झंडा फहराने का क्या मकसद था.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
UP News: घर की छत पर युवक ने फहराया Pakistan का झंडा, वायरल हुआ वीडियो, दर्ज हुआ केस