डीएनए हिंदी: अयोध्या मंदिर में सोमवार की सुबह हिला देने वाली घटना सामने आई. यहां मंदिर के अंदर कमरे में एक पुजारी का शव लटका मिला, जिसके बाद हड़कंप मच गया. बताया जा रहा है कि पुजारी ने पुलिस की प्रताड़ना के कारण अपनी जान दी है. खुदकुशी करने से पहले उसने लोकल पुलिस पर प्रताड़ित का आरोप लगाया था. इधर पुलिस का  कहना है कि पुजारी ड्रग्स का लती था और उसके आरोप बेबुनियाद हैं.

पुजारी ने आत्महत्या करने से पहले फेसबुक लाइव भी किया, जिसमें उसने पुलिस द्वारा प्रताड़ित करने की बातें कहीं. उसने एक सिपाही और दरोगा का नाम लेते हुए कहा कि वो लोग उससे जबरन पैसे मांग रहे हैं और उसका उत्पीड़न कर रहे हैं. पुलिस का कहना है कि राम शंकर नाम के इस पुजारी की उम्र 28 से 30 वर्ष के बीच थी. उसने फेसबुक लाइव पर कहा, 'पुलिसवाले मुझसे दो लाख रुपए मांग रहे थे. मुझे नहीं समझ आ रहा था कि ये पैसा मैं कहां से लाउंगा.'

ये भी पढ़ें: तिहाड़ जेल में हुई गैंगवार में गई गैंगस्टर टिल्लू तेजपुरिया की जान, जानिए इसकी पूरी कहानी

पुलिस पर लगाया पैसे मांगने का आरोप

पुलिस का कहना है कि राम शंकर नाम के इस पुजारी की उम्र 28 से 30 वर्ष के बीच थी. उसने फेसबुक लाइव पर कहा, 'पुलिसवाले मुझसे दो लाख रुपए मांग रहे थे. मुझे नहीं समझ आ रहा था कि ये पैसा मैं कहां से लाउंगा.'

इस मामले पर अयोध्या के एसएसपी मुनिराज ने जांच के आदेश दिए हैं. उन्होंने कहा है कि मामले के हर पहलू की जांच की जाएगी. पुलिस के मुताबिक, सोमवार सुबह उन्हें ये जानकारी मिली की नरसिंह मंदिर का पुजारी अपने कमरे का दरावाजा नहीं खोल रहा है. राम शंकर दास तब से अकेले रह रहा था, जब से मंदिर के मुख्य पुजारी राम सरन दास लापता हुए. मुख्य पुजारी के लापता होने की खबर भी इसी साल जनवरी में आई थी.

यह भी पढ़ें- नसबंदी के बावजूद प्रेग्नेंट हुई महिला, अब सरकार को देना होगा 3 लाख का मुआवजा

मंगलवार को जारी किए अपने बयान में एसएसपी ने कहा कि पुजारी पहले भी सोशल मीडिया पर कई वीडियो जारी कर चुका है, जिसमें उसने पुलिस पर आरोप लगाए थे. उन्होंने कहा, 'कुछ वीडियो में उसने पुलिस पर आरोप लगाए हैं तो कुछ में वो खुद पुलिस की तारीफ करता दिखा है. हम सभी वीडियो की जांच करेंगे.'

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
uttar pradesh news ayodhya mandir priest suicides on facebook live accusing police of harrasment probe ordered
Short Title
अयोध्या मंदिर में लटका मिला पुजारी का शव, पुलिस पर लगाया उत्पीड़न का आरोप
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Ayodhya Temple Pries Suicide
Caption

Ayodhya Temple Pries Suicide

Date updated
Date published
Home Title

अयोध्या मंदिर में लटका मिला पुजारी का शव, पुलिस पर लगाया उत्पीड़न का आरोप