उत्तर प्रदेश के सीतापुर में एक ट्रैक्टर के नहर में गिर गया. ट्रैक्टर के गहर में गिरने से 3 बच्चों की मौत हो गई है. इसके साथ ही 5 बच्चों के गंभीर रूप से घायल होने की खबर मिली है.
3 बच्चों की हुई मौत
सीओ महमूदाबाद दिनेश शुक्ला जानकारी देते हुए बताया कि हादसे में 3 बच्चों की मौत हो गई है, जब्कि ड्राइवर समेत 5 बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. हादसे में ट्रैक्टर चालक और पांच बच्चे गंभीर रूप से घायल हुए हैं. पुलिस ने शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है.
ये भी पढ़ें-जम्मू-कश्मीर के पुंछ में आतंकी हमला, एयरफोर्स के काफिले को बनाया निशाना, 5 जवान घायल
आपको बता दें कि पूरा मामला सदरपुर थाना क्षेत्र का है. खेत से गन्ने की बुआई कर वापस आ रहा ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलट गया. हादसे में ट्रैक्टर और हल पर बैठे चालक और आठ बच्चे दब गए. इसके बाद आसपास के लोगों ने पुलिस को सूचना दी और कड़ी मशक्कत के बाद ट्रैक्टर के नीचे दबे बच्चों को बाहर निकाला गया.
DNA हिंदी अब APP में आ चुका है. एप को अपने फोन पर लोड करने के लिए यहां क्लिक करें.
देश-दुनिया की Latest News, ख़बरों के पीछे का सच, जानकारी और अलग नज़रिया. अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और वॉट्सऐप पर.
- Log in to post comments
Shocking News: उत्तर प्रदेश में ट्रैक्टर नहर में गिरने से 3 बच्चों की मौत, 5 गंभीर रूप से घायल