लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election 2024) में अयोध्या में बीजेपी की हार को विपक्ष ने जोरदार मुद्दा बनाया था. इसके बाद से मिल्कीपुर विधानसभा चुनाव की सीट पर सबकी नजरें हैं. अवधेश प्रसाद के अयोध्या से सांसद बनने के बाद यह सीट खाली हुई है. समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) और बीजेपी (BJP) दोनों के लिए ही यह सीट सम्मान की लड़ाई है. इस सीट पर चुनाव प्रचार की कमान अखिलेश यादव खुद संभाल रहे हैं. दूसरी ओर सीएम योगी आदित्यनाथ भी चुनाव प्रचार से लेकर, उम्मीदवार के चयन तक हर पहलू पर खुद नजर रख रहे हैं.
मुख्यमंत्री संभालेंगे चुनाव प्रचार का मोर्चा
सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने चुनाव प्रचार के लिए पूरा रोडमैप तैयार किया है. मंत्रियों को भी अलग से जिम्मेदारी दी गई है. बूथवार टोली बनाकर मंत्रियों को जनसंपर्क करने और जनता से घर-घर जाकर सीधे संवाद करने का निर्देश दिया गया है. इसके अलावा, संगठन के प्रभावी चेहरे मिल्कीपुर में चुनाव प्रचार करेंगे. खुद सीएम योगी आदित्यनाथ भी कुछ चुनावी सभाएं कर सकते हैं. सूत्रों के मुताबिक, अखिलेश यादव भी चुनावी सभा करेंगे और उन्होंने कार्यकर्ताओं और संगठन के खास लोगों को चुनावी कमान संभालने की जिम्मेदारी दी है.
यह भी पढ़ें: दिल्ली चुनाव में पुरुष नहीं महिलाएं करेंगी फैसला, जानें मतदान से जुड़े रोचक आंकड़े
PDA के भरोसे समाजवादी पार्टी
मिल्कीपुर में कमल खिलाना बीजेपी के लिए टेढ़ी खीर साबित हो सकता है. क्षेत्र का जातीय समीकरण समाजवादी पार्टी के पक्ष में जाता है और अखिलेश यादव को भरोसा है कि पीडीए (PDA) फॉर्मूले के तहत उनकी जीत हो सकती है. मिल्कीपुर में 65 हजार यादव, 60 हजार पासी और 35 हजार मुस्लिम वोटर हैं. यादव, मुस्लिम और पासी वोटरों के दम पर समाजवादी पार्टी को जीत की उम्मीद है.
दूसरी जातियों की बात करें, तो यहां 50 हजार ब्राह्मण, 25 हजार ठाकुर, 50 हजार गैर-पासी दलित, 8 हजार मौर्य , 15 हजार चौरासिया, 8 हजार पाल, 12 हजार वैश्य और 30 हजार अन्य जातियों के वोटर हैं. बीजेपी को उम्मीद है कि इस समीकरण को साधकर पार्टी ये सीट निकाल सकती है.
यह भी पढ़ें: BPSC: अनशन कर रहे प्रशांत किशोर की हालत गंभीर, ICU में शिफ्ट, पत्नी और बहन को बुलाया गया
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
Milkipur By Election: अयोध्या की हार का बदला लेने के लिए BJP तैयार, CM Yogi खुद संभालेंगे कमान