Kanpur Fire: यूपी के कानपुर में एक जूते कारखाने में रविवार की रात भीषण आग लग गई. घटना करीब रात साढ़े आठ बजे की है. आग ऐसी भड़की की सभी छह मंजिलों को चपेट में ले लिया और 6 जिंदा जल गए. इस आग के कारण घरों में रखे सिलेंडर, एसी और केमिकल के ड्रम फटने से इलाके में दहशत फैल गई. आग लगने के कारण इतने धमाके हुए कि पूरे इलाके में दहशत फैल गई. दमकलकर्मियों ने इमारत में फंसे जूता कारोबारी दानिश, उसकी पत्नी नाजनीन और तीन बेटियां और उनको पढ़ाने आए ट्यूशन शिक्षक के जले हुए शव निकाले.
आस-पास का इलाका कराया गया खाली
ये आग इतनी भयानक थी कि दमकलकर्मियों ने तुरंत आस-पास की इमारतों को खाली करा लिया. पूरे इलाके की बिजली भी काट दी गई. 40 से अधिक दमकल कर्मियों की टीम और एसडीआरएफ की टीम आग बुझाने में जुटी हुई है. प्रेमनगर निवासी अकील के बड़े बेटे दानिश आर्मी में जूते की सप्लाई करते हैं. उनके छह मंजिला अपार्टमेंट में नीचे जूते का कारखाना है. ऊपर खुद व उनका भाई कासिफ रहता है. कासिफ रिश्तेदार के घर जाजमऊ गया था। घर में अकील, बेटा दानिश, उसकी पत्नी नाजनीन और तीन बच्चों के अलावा कासिफ का परिवार था.
ये भी पढ़ें-'देश के दुश्मनों को उसी भाषा में जवाब देंगे', पहलगाम हमले पर बोले रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह
जूता कारखाने में लगी आग
रात करीब साढे़ 8 बजे पहले तल पर स्थित कारखाने में शार्ट शर्किट की वजह से आग लग गई. लपटों को देखते हुए आस-पास के लोगों ने तुरंत आग लगने की सूचना दमकल विभाग को दी. उधर अकील और कासिफ में से दमकल कर्मियों ने 4 लोगों को बचा लिया. मौके पर मुख्य अग्निशमन अधिकारी दीपक शर्मा समेत आसपास के फायर स्टेशनों के दमकल गर्मी पहुंचे हैं. देर रात एनडीआरएफ की टीम ने बचाव कार्य शुरू किया और रात करीब 8 बजे इमारत में फंसे जूता कारोबारी दानिश, उसकी पत्नी नाजनीन और तीन बेटियां और उनको पढ़ाने आए ट्यूशन शिक्षक के जले हुए शव निकाले.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से जुड़ें.
- Log in to post comments

Kanpur Fire
कानपुर की 6 मंजिला इमारत में लगी भीषण आग, 6 लोग जिंदा जले, धमाकों से दहल गया पूरा इलाका