उत्तर प्रदेश में मामूली बात पर हुए झगड़े में दो लोगों की जान चली गई है. घटना उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के सोनभद्र इलाके की है. यहां दंपती रात में जंगल वाले इलाके में गया था. दोनों यहां से चिरौंजी लेने गए थे, लेकिन ड्राई फ्रूट को लेकर दोनों के बीच में विवाद होने लगा. लड़ाई इतनी बढ़ गई कि पति ने अपनी पत्नी पर कुल्हाड़ी से हमला कर हत्या ही कर दी. इसके बाद पत्नी की ही साड़ी से फांसी लगाकर अपनी जान भी दे दी. पुलिस ने बुधवार को दोनों का शव जंगल से बरामद किया. एएसपी) कालू सिंह ने बताया कि घटना रामपुर के बरकोनिया थाना क्षेत्र के पलपल की है. यहां 38 साल के शख्स राजेंद्र गुर्जर और उसकी 35 साल की पत्नी रीता का शव जंगल से बरामद हुआ है.
पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, घटना की जांच जारी
उत्तर प्रदेश के सोनभद्र में पति-पत्नी की मौत की घटना ने लोगों को सकते में डाल दिया है. अब तक की जांच से ऐसा लग रहा है कि पति ने ही पत्नी पर कुल्हाड़ी से वार किया था जिसमें उसकी मौत हो गई. अपराध को अंजाम देने के बाद राजेंद्र ने खुद भी आत्महत्या कर ली. पुलिस ने बताया कि दोनों शव बरामद कर लिए गए हैं और उन्हें पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. केस दर्ज कर पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है. मृतकों के परिवार को भी इस बारे में सूचना दी गई है. घर से चिरौंजी लेने गए पति-पत्नी की लाश मिलने से स्थानीय लोगों में हड़कंप मच गया है.
यह भी पढ़ें: Operation Sindoor: भारत-पाक के लिए अगले 72 घंटे अहम, और अधिक हो सकता है नुकसान, जानें क्या बोले रक्षा एक्सपर्ट
पुलिस टीम ने बताया कि अब तक की जांच और घटना स्थल से मिले साक्ष्य से ऐसा लग रहा है कि राजेंद्र ने अपनी पत्नी की गर्दन पर कुल्हाड़ी से कई वार किए जिसमें उसकी मौत हो गई. घटना दोपहर 12 बजे के करीब की है, लेकिन घटना स्थल काफी दूर होने की वजह से पुलिस को शाम में जानकारी मिल सकी.
यह भी पढ़ें: ऑपरेशन सिंदूर से बौखलाए पाकिस्तान ने जम्मू कश्मीर के कुपवाड़ा में सीमा पार से फिर की फायरिंग
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से
- Log in to post comments

सांकेतिक चित्र
UP Crime News: ड्राई फ्रूट्स के लिए हुए झगड़े में पत्नी को मौत के घाट उतारा, फिर खुद भी फांसी लगा दे दी जान