इस समय प्रयागराज में महाकुंभ चल रहा है. इस आयोजन में भाग लेने के लिए दुनियाभर से लोग प्रयागराज पहुंच रहे हैं. गंगा किनारे करोड़ों की तादात में लोग मौजूद है. संख्या इतनी ज्यादा हो जाती है कि लोगों व्यवस्थाएं अस्त-व्यस्त नजर आ रही है लेकिन लोगों की आस्था में इसका कोई असर नहीं पड़ रहा है. इसी मौके जहां दुनिया भर से लोग पहुंच रहे है वहीं पाकिस्तान से भी श्रद्धालुओं का जत्था आस्था के इस केंद्र में पहुंचा है.
पाकिस्तान से 68 श्रद्धालु पहुंचे महाकुंभ
महाकुंभ में पाकिस्तान के सिंध प्रांत से 68 हिंदू श्रद्धालुओं का जत्था प्रयागराज पहुंचा है. सभी श्रद्धालुओं ने पवित्र संगम में स्नान कर अपने पूर्वजों की अस्थियों का संगम में विसर्जन किया. इस लोगों के साथ आए महंत रामनाथ ने बताया कि पहले वो सभी हरिद्वार गये थे. वहां पर भी उन्होंने करीब 480 पूर्वजों का अस्थिविसर्जन किया था. सिंध प्रांत से आए गोबिंद राम माखीजा ने बताया, “पिछले दो तीन महीनों में जब से हमने महाकुंभ के बारे में सुना है, तब से हमारी बड़ी इच्छा यहां आने की थी. हम खुद को आने से रोक नहीं सके.”
विशेष वीजा लेकर आए हैं महाकुंभ
बता दें कि ये सभी श्रद्धालु पूर्वजों की अस्थियों का विसर्जन करने विशेष वीजा लेकर प्रयागराज आए हैं. ये सभी श्रद्धालु सिंध के छह जिलों- गोटकी, सक्कर, खैरपुर, शिकारपुर, कर्जकोट और जटाबाल से हैं. इनमें 50 लोग पहली बार महाकुंभ आए हैं. इन सभी लोगों के साथ सिंध के गोटकी जिले से कक्षा 11 की छात्रा सुरभि ने भी पहली बार कुंभ में गंगा स्नान किया है. इस दौरान सुरभि ने कहा कि “यहां पहली बार हमें अपने धर्म को गहराई से देखने जानने का मौका मिल रहा है. बहुत अच्छा लग रहा है.”
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

MahaKumbh 2025
Mahakumbh आने से खुद को नहीं रोक पाए पाकिस्तानी, 68 श्रद्धालुओं का जत्था पहुंचा गंगा किनारे, हिंदु धर्म को लेकर कही बड़ी बात