डीएनए हिंदी: उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले में बोलेरो कार और ट्रैक्टर की (Car and Tractor Collides ) टक्कर में 4 लोगों की मौत हो गई, जबकि दो की हालत गंभीर बनी हुई है. कार सवार नए साल पर बांके बिहारी (Banke Bihari Mandir) के दर्शन कर अपने घर लौट रहे थे. इसबीच ही कोहरे और तेज रफ्तार कार सड़क पर खड़े ट्रेक्टर में जा घुसी. हादसा इतना भयंकर था कि मौके पर ही 4 लोगों की मौत हो गई, जबकि दो की हालत गंभीर बनी हुई है. उन्हें अलीगढ़ के अस्पताल में रेफर किया गया है.
जानकारी के अनुसार, नए साल पर बोलेरो कार में सवार होकर छह युवक बांके बिहारी मंदिर के दर्शन करने निकले थे. वह मथुरा से दर्शन कर लौट रहे थे. इसी दौरान मथुरा बरेली मार्ग वह हाथरस जिले के थाना मुरसान पर पहुंचे थे. इस बीच ही तेज रफ्तार बोलेरो कार सड़क पर खड़े ट्रैक्टर में जा घुसी. हादसा इतना भयंकर था कि कार में सवार हर्ष चौधरी (20), दीपक (18) और श्री कृष्णा (22) की मौके पर ही मौत हो गई. वही तीन घायल विजेंद्र सिंह, सत्यम और विवेक को सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल अवस्था में अस्पतल में भर्ती कराया. यहां उपचार के दौरान एक की मौत गई, जबकि दो की हालत गंभीर बनी हुई है. उन्हें अलीगढ़ के मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है. जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है.
मौत की सूचना पर घरों में मचा कोहराम
बोलेरो कार में सवार युवक एक ही गांव के रहने वाले थे. उनकी मौत की खबर सुनते ही घरों में कोहराम मच गया. वहीं हादसे की सूचना पर पहुंचे जिलाधिकारी अर्चना वर्मा और एसपी देवेश कुमार पांडेय ने घायलों के इलाज की व्यवस्था कराई. अधिकारी भी यह पता लगाने में जुटे हैं कि आखिर हादसा किन स्थितियों में हुआ.
सीएम ने ट्वीट कर जताया दुख
वहीं हादसे का पता लगने पर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शोक व्यक्त किया. उन्होंने जिले के डीएम को घायल युवकों को उचित इलाज कराने के निर्देश दिए. मुख्यमंत्री जी ने दिवंगत आत्मा की शांति की कामना करते हुए शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
बांके बिहारी के दर्शन कर लौट रहे युवकों की ट्रैक्टर में घुसी बोलेरो कार, हादसे में 4 की दर्दनाक मौत 2 घायल