UP: यूपी से एक हैरान कर देने वाला सामने आया हैं. दरअसल गोरखपुर जिल के हरपुर बुदहट थाना क्षेत्र के कुचडेहरी गांव में एक ही परिवार के तीन लोगों ने आत्महत्या कर ली है. बताया जा रहा है कि इन तीनों ने आत्महत्या केवल पंद्रह सौ रुपये को लेकर की हैं. मोहित कन्नौजिया (18), जो मुंबई में कपड़े प्रेस करने का काम करता था. मोहित मंगलवार की रात अपनी मां कौशल्या देवी और बहन सुप्रिया को साथ लेकर दवा खरीदने जा रहा था. तभी वह रास्ते में रुका और मां से मोबइल ठीक करवाने के लिए 1500 रुपये मांगे.
मोहित ने लगा ली फांसी
मोहित को पैसे न मिलने के कारण वह वापस घऱ आया औ फांसी लगा ली. जब बाजार से मां और बहन घर पहुंची तो दरवाजा अंदर से बंद था. उन्होंने पड़ोसियों को बुलाया उनकी मदद लेकर दरवाजा तोड़ दिया. दरवाजा खुलने के बाद जब वह अंदर पहुंची तो हैरान रह गई. मां और बेटी मोहित का शव लटका देखकर फूट-फूट कर रोने लगी. मां कौशल्या देवी (55) और बहन सुप्रिया (14) इस सदमें को बर्दाश्त नहीं कर सकी और उन्होंने जहर खा लिया.
मां और बेटी ने खाया जहर
गांव वालों ने पुलिस को सूचना दी और दोनों को मेडिकल कॉलेज पहुंचाया गया, जहां पहले सुप्रिया और फिर गुरुवार को कौशल्या देवी की मौत हो गई. एसपी नॉर्थ जितेन कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि यह मामला पारिवारिक विवाद का है. पोस्टमार्टम की कार्रवाई की जा रही है, बताते चलें कि मोहित के पिता की पहले ही मौत हो चुकी है और उसकी दो स्नेहलता और शशिलता शादीशुदा बहनें हैं. जिनको इस घटना के बारें में जानकारी दी गई है.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से जुड़ें.
- Log in to post comments

Crime News
UP: 1500 रुपये के लिए परिवार के 3 लोगों ने की आत्महत्या, मां-बेटी ने खाया जहर और बेटे ने लगाई फांसी, जानें पूरा मामला