डीएनए हिंदी: उत्तर प्रदेश में विदेशी निवेश लाने के लिए योगी सरकार (Yogi Government) के मंत्री और अफसर दुनिया के अलग-अलग देशों की यात्रा कर रहे हैं. इसी यात्रा के बीच सरकार के एक प्रतिनिधिमंडल ने सिंगापुर में 4100 करोड़ रुपये के निवेश पर समझौता फाइनल किया है यानी सिंगापुर की कंपनी (Singapore IT Company) यूपी के जिले में 4100 करोड़ रुपये का निवेश करेगी. इससे हजारों लोगों को रोजगार का अवसर मिलेगा.
नोएडा ग्रेटर नोएडा में सिंगापुर की आईटी कंपनियां करेगी 4100 करोड़ का निवेश
उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर में तैनात आईएएस रितु माहेश्वरी यूपी ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट के लिए अलग अलग देशों का भ्रमण कर रही है. इसी कड़ी में उन्होंने सिंगापुर की बड़ी कंपनियों से 4,100 करोड़ रुपये के निवेश पर डील फाइनल की है. यह कंपनियां प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर के नोएडा ग्रेटर नोएडा शहर में इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी और इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी इनेबल्ड सर्विसेज केंद्र स्थापित करेगी. ऐसे में हजारों लोगों को नौकरी के अवसर मिलेंगे.
डेटा सेंटर बनाने के लिए 1 बिलियन डॉलर का निवेश
उत्तर प्रदेश के हाईटेक शहरों में शामिल नोएडा ग्रेटर नोएडा में डेटा सेंटर (Data Center) बनाने के लिए 1 बिलियन डॉलर का निवेश किया जाएगा. इसके साथ ही सिंगापुर इंडियन चैंबर्स ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री यहां पर बड़ा निवेश करेगी. सीईओ माहेश्वरी निवेश के लिए लगातार दूसरे देशों में भी जाकर निवेशकों को संबोधित कर रही है. उन्होंने हाल ही में ऑस्ट्रेलिया इंडिया बिजनेस काउंसिल द्वारा आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लिया. यहां उन्होंने निवेशकों से यूपी के शहरों में निवेश करने की अपील की है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
यूपी के इस हाईटेक शहर में जल्द होगी नौकरियों की बरसात, सिंगापुर की कंपनियां करेगी 4100 करोड़ का निवेश