उत्तर प्रदेश के बरेली में शुक्रवार को दर्दनाक हादसा हो गया. फरीदपुर में एक झोपड़ी में आग (Hut Fire) लगने से चार बच्चियों की मौत हो गई. हादसे के वक्त बच्चियां झोपड़ी में मौजूद थीं. हादसे में तीन की मौत तो मौके पर ही हो गई, जबकि एक बच्ची ने इलाज के दौरान अस्पताल में दम तोड़ दिया. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस घटना पर दुख जताया है.

बरेली के डीएम रवींद्र कुमार ने बताया कि फरीदपुर थाना क्षेत्र के नवादा बिलसंडी इलाके में एक झोपड़ी में आग लग गई, जिससे तीन बच्चियों की जलकर मौत हो गई जबकि एक बच्ची को गंभीर हालत में इलाज के लिए बरेली भेजा गया था लेकिन रास्ते में उसने भी दम तोड़ दिया. पुलिस के मुताबिक, मृतकों की पहचान प्रियांशी (पांच), मानवी (छह) और नैना (पांच) और नीतू (छह) के तौर पर हुई है.

परिजनों को 4 लाख का मुआवजा
सरकार की तरफ से प्रत्येक बच्ची के परिवारों के लिए 4-4 लाख रुपये की आर्थिक सहायता की घोषणा की है. बरेली देहात के फरीदपुर थाना क्षेत्र के नवादा बिलसंडी गांव निवासी रामदास की झोपड़ी में शुक्रवार दोपहर अचानक आग लग गई. बच्चों की चीख-पुकार सुनकर परिजन और पड़ोस के लोग मौके पर दौड़े. पुलिस ने बताया कि उन्होंने बाल्टियों में पानी भरकर किसी तरह आग बुझाई, लेकिन तब तक चार बच्चियां बुरी तरह से जल चुकी थी.

सूचना मिलते ही जिलाधिकारी के अलावा बरेली के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक घुले सुशील चंद्रभान, उप जिलाधिकारी (फरीदपुर) समेत वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंच गए. जिलाधिकारी के अनुसार, मामले की जांच की जा रही है. डीएम ने उक्त घटना पर गहरा दुख प्रकट करते हुए शोक संतृप्त परिवार के लिए अपनी संवेदनाएं व्यक्त की और कहा कि यह बहुत दुःखद घटना है.

वहीं, इस घटना पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी बच्चियों की मौत पर दुख जताया है और शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है. मुख्यमंत्री ने जिला प्रशासन के अधिकारियों को मौके पर पहुंचकर राहत कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं. (PTI इनपुट के साथ)

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
uttar pradesh Four girls died due to fire in a hut in Faridpur CM Yogi Adityanath expressed grief
Short Title
यूपी में बड़ा हादसा, झोपड़ी में आग लगने से 4 बच्चियों की मौत, CM योगी ने जताया द
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
सांकेतिक तस्वीर
Caption

सांकेतिक तस्वीर

Date updated
Date published
Home Title

यूपी में बड़ा हादसा, झोपड़ी में आग लगने से 4 बच्चियों की मौत, CM योगी ने दुख जताया 

Word Count
362
Author Type
Author