Ghaziabad News: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक महिला ने अपने गोद लिए बेटे की गला दबाकर हत्या कर दी. ट्रोनिका सिटी थाना क्षेत्र की यह वारदात समाज में जबरन थोपे गए रिश्तों और पारिवारिक दबावों के कड़वे परिणाम को उजागर करती है. आरोपी महिला रहमत खातून, दौलत नगर कॉलोनी में रहती थी और परचून की दुकान चलाती थी. 12 वर्षीय साहिल की हत्या केवल चोरी के शक में कर दी. साहिल उसकी असल संतान नहीं था, बल्कि उसकी छोटी बहन ने उसे आठ साल पहले गोद दिया था.
क्या है पूरा मामला
गाजियाबाद के ट्रोनिका सिटी क्षेत्र में एक महिला द्वारा अपने गोद लिए बेटे की हत्या का चौंकाने वाला मामला सामने आया है. यह वारदात दौलत नगर कॉलोनी की है, जहां 14 मई की शाम को 12 वर्षीय बालक साहिल का शव उसके ही घर से चारपाई के नीचे बरामद हुआ. पुलिस को इस घटना की सूचना पड़ोसियों द्वारा दी गई थी. दरअसल, रहमत खातून इलाके में परचून की दुकान चलाती है. मिली जानकारी के अनुसार उसने अपने बेटे पर दुकान से पैसे चुराने का आरोप लगाया था. इसी बात को लेकर उसने बच्चे को बेरहमी से पीटा और बाद में गला दबाकर उसकी जान ले ली. पुलिस के अनुसार, साहिल को उसके असली माता-पिता ने नहीं मारा. साहिल रहमत की छोटी बहन का बेटा था, जिसे उसने आठ साल पहले गोद लिया था.
असली माता पिता बेगूसराय जिले में रहते हैं
मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंचती है. हालांकि, वहां रहमत खातून नहीं मिली. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में यह पुष्टि हुई कि बच्चे की मौत गला दबाने से हुई. इसके बाद पुलिस ने जांच तेज करते हुए साहिल के असली माता-पिता का पता लगाया. साहिल के असली माता पिता वर्तमान में बिहार के बेगूसराय जिले में रहते हैं.
यह भी पढ़ें: संभल जामा मस्जिद विवाद में मुस्लिम पक्ष को बड़ा झटका, हाईकोर्ट ने सर्वे पर रोक से किया इनकार
पुलिस ने रहमत को किया गिरफ्तार
बहरहाल, खबर लिखते समय तक की जानकारी के अनुसार पुलिस ने रहमत को गिरफ्तार कर लिया है और आगे की जांच शुरू कर दी है.यह मामला न केवल पारिवारिक संबंधों की जटिलता को उजागर करता है, बल्कि यह भी दिखाता है कि बच्चों के साथ कठोरता कभी-कभी किस हद तक खतरनाक साबित हो सकती है. पुलिस अब इस मामले में चार्जशीट दाखिल करने की तैयारी कर रही है.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

पैसे चोरी के शक में गोद लिए बेटे की मां ने कर दी निर्मम हत्या , इलाके में पसरा हड़कंप