UP Crime News: उत्तर प्रदेश के जौनपुर के जफराबाद क्षेत्र से एक और अतुल सुभाष (Atul Subhash) जैसा मामला आया है. सूबे के नासही मोहल्ले से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. 32 वर्षीय मनोज कुमार सोनी उर्फ बबलू ने कथित रूप से अपनी मां और भाई द्वारा की गई प्रताड़ना से तंग आकर आत्महत्या कर ली. यह घटना मंगलवार की सुबह उस वक्त सामने आई जब उसकी छोटी बहन पूजा उसे चाय देने के लिए कमरे में गई, लेकिन दरवाजा अंदर से बंद था. काफी देर तक आवाज लगाने के बाद जब दरवाजा नहीं खुला.
हमेशा मुझे और मेरी पत्नी को तंग किया
मनोज ने मरने से पहले एक वीडियो रिकॉर्ड किया, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. इस वीडियो में मनोज ने अपनी मां पर गंभीर आरोप लगाए. उसने कहा, 'मां के लिए पैसे से बढ़कर कुछ नहीं है. उसने हमेशा मुझे और मेरी पत्नी को तंग किया और भाई ने मुझे परेशान करने के अलावा कुछ नहीं किया.' वीडियो में उसने यह भी कहा कि वह अपनी मां के अत्याचारों से तंग आ चुका था और अब उसे जाने के लिए मजबूर किया गया था. मनोज ने अपनी पत्नी से कहा, 'मेरे बाद मेरी संपत्ति को तुम रख लेना, क्योंकि मेरी मां मुझे हमेशा से नफरत करती थी.'
ये भी पढ़ें: पीलीभीत एनकाउंटर में मारे गए आतंकियों का लंदन कनेक्शन आया सामने, खालिस्तानियों की मदद के लिए आया था कॉल
संघर्षों और घरेलू हिंसा का शिकार
मनोज के इस भावुक वीडियो ने एक बार फिर परिवारों में होने वाले मानसिक और शारीरिक उत्पीड़न पर सवाल उठाए हैं. यह मामला परिवारों के भीतर छुपे हुए संघर्षों और घरेलू हिंसा की गंभीरता को उजागर करता है. पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच जारी है.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
'तुम्हें सिर्फ पैसे से मतलब...,' मां और भाई के अत्याचार से तंग आकर युवक ने किया आत्महत्या, Viral हुआ दर्दनाक Video