डीएनए हिंदी: कोरोना वायरस एक बार फिर से देश में अपने पैर पसार रहा है.  पिछले कुछ दिनों में कोविड-19 के मामले तेजी से बढ़े हैं. उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी जिले के मितौली प्रखंड के कस्तूरबा आवासीय विद्यालय की 38 छात्राओं में कोविड-19 संक्रमण की पुष्टि हुई है. जिला स्वास्थ्य अधिकारी ने ये जानकारी दी. लखीमपुर खीरी के मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) संतोष गुप्ता ने कहा कि रविवार को एक एक स्टाफ सदस्य भी कोविड पॉजिटिव पाया गया.

दो की हालत नाजुक

ये इस साल प्रदेश में एक जिले में एक दिन में सबसे ज्यादा नए मामले सामने आए हैं. गुप्ता, जिन्होंने कस्तूरबा स्कूल में एक मेडिकल टीम भेजी, ने कहा कि स्कूल के सभी 92 संपर्क मामलों के नमूने परीक्षण के लिए भेजे गए थे. इनमें 38 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. सीएमओ ने कहा, 'सभी छात्राओं और कर्मचारियों को कैंपस में सात दिन के क्वारंटाइन की सलाह दी गई और दवा किट प्रदान की गई है. दो छात्राओं को छोड़कर सभी की हालत ठीक है. उन्होंने कहा कि कोविड पॉजिटिव पाए गए लोगों को स्कूल परिसर में एक अलग विंग में रखा गया है.

ये भी पढ़ें: कोरोना ने फिर पकड़ी रफ्तार, दिल्ली में तीन गुना बढ़ोतरी देख MCD ने जारी किए ये निर्देश

बढ़ रहा कोविड का खतरा

मोतीपुर में एक मदर एंड चाइल्ड विंग को परिसर में छात्रों और कर्मचारियों के बीच किसी भी चिकित्सा आवश्यकता के लिए 20 बिस्तर तैयार रखने को कहा गया है. गुप्ता ने कहा, 'मैंने छात्राओं से बात की और उन्हें हर तरह की मदद का आश्वासन दिया. हम स्थिति पर नजर रख रहे हैं.' उन्होंने कहा कि किसी भी आपात स्थिति के लिए कस्तूरबा स्कूल में एक एम्बुलेंस भी तैनात की गई है. इसके साथ ही जिले में 23 मार्च से सक्रिय कोविड मामलों की संख्या बढ़कर 41 हो गई है.

ये भी पढ़ें: ये किस तरह के कुत्ते हैं जिनसे कोरोना फैलने का दावा किया जा रहा है?

23 मार्च को मितौली प्रखंड के कस्तूरबा आवासीय विद्यालय की एक छात्रा का कोविड-19 टेस्ट पॉजिटिव आया था. फिर, पिछले कुछ दिनों में बेहजम ब्लॉक के एक बुजुर्ग और मितौली ब्लॉक के एक अन्य व्यक्ति को भी पॉजिटिव पाया गया. इस बीच, जिला मजिस्ट्रेट, लखीमपुर खीरी, महेंद्र बहादुर सिंह ने कहा कि मेडिकल किट, स्वच्छता आदि प्रदान करने सहित सभी एहतियाती उपाय सुनिश्चित किए गए हैं. उन्होंने कहा कि घबराने की कोई जरूरत नहीं है. उन्होंने लोगों से कोविड-19 प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन करने का आग्रह किया.

(इनपुट: आईएएनएस)

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Uttar pradesh corona cases rises 38 school girls test Covid-19 positive in Lakhimpur Kheri
Short Title
यूपी: लखीमपुर खीरी में 38 स्कूली लड़कियां कोविड पॉजिटिव, तेजी से फैल रहा कोरोना
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
UP 38 school girls tested corona positive
Caption

UP 38 school girls tested corona positive

Date updated
Date published
Home Title

यूपी: लखीमपुर खीरी में 38 स्कूली लड़कियां कोविड पॉजिटिव, तेजी से फैल रहा कोरोना