उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के मुख्यमंत्री सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) को अपने कुछ अधिकारियों पर बेहद भरोसा है. सरकार चलाने में सीएम इन कुछ खास अधिकारियों की सलाह को तरजीह देते हैं. इसमें सबसे भरोसेमंद नाम की बात की जाए, तो अवनीश अवस्थी (Awanish Awasthi) का आता है. उन्हें एक बार फिर एक साल का सेवा विस्ता दिया गया है. अवस्थी को साल 2022 में रिटायर होने के बाद यह तीसरा सेवा विस्तार दिया गया है. उन्हें सीएम ने प्रशासनिक मामलों में सलाहकार बनाया है. माना जाता है कि अवस्थी के प्रशासनिक अनुभव और दक्षता को देखते हुए यह एक्सटेंशन मिला है. वह राम मंदिर निर्माण कार्य से लेकर एक्सप्रेस वे जैसी विकास योजनाओं से जुड़े रहे हैं. कानून व्यवस्था के क्षेत्र में काम करने का भी उन्हें अनुभव है.
CM Yogi के कई ड्रीम प्रोजेक्ट को कर रहे हैं साकार
अवनीश अवस्थी के बारे में कहा जाता है कि सीएम योगी आदित्यनाथ उन्हें कुशल टास्क मास्टर के तौर पर मानते हैं. यही वजह है कि उन्हें लगातार तीसरी बार सेवा विस्तार दिया गया है. कहा जाता है कि सीएम योगी जिन विकास और धार्मिक परियोजनाओं में खुद निजी तौर पर रुचि लेते हैं, उनसे अवनीश अवस्थी भी जुड़े रहे हैं. राम मंदिर निर्माण से जुड़े मामलों, पुलिस आधुनिकीकरण, एक्सप्रेस-वे निर्माण और निवेश परियोजनाओं जैसे कई अहम कार्यों में उनकी बड़ी भूमिका रही है. इसके अलावा, उत्तर प्रदेश में उनके लंबे प्रशासनिक अनुभव को देखते हुए भी कानून व्यवस्था से जुड़े मुद्दों पर उनसे मशवरा करते हैं.
कौन हैं अवनीश अवस्थी, क्या है उनकी उपलब्धियां
अवनीश अवस्थी 1987 बैच के आईएएस अधिकारी हैं. 31 अगस्त 2022 को रिटायर होने के बाद से वह प्रशासनिक सलाहकार के तौर पर जुड़े हुए हैं. सीएम योगी उनकी कार्यकुशलता से काफी प्रभावित रहते हैं और यही वजह है कि मुख्यमंत्री रहते हुए उन्हें अहम गृह विभाग की जिम्मेदारी दी गई थी. अवस्थी प्रदेश में सबसे लंबे समय तक गृह सचिव रहने वाले अधिकारी भी हैं. सख्त छवि वाले अवस्थी को लंबा प्रशासनिक अनुभव है और उनके बारे में माना जाता है कि वह कठिन लगने वाले कामों को तय समय में पूरा करते हैं.
यह भी पढ़ें: चमोली हिमस्खलन में अब तक नहीं मिले 22 मजदूर, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी, जानें अब तक क्या हुआ
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

सीएम योगी के भरोसेमंद अधिकारी हैं अवनीश अवस्थी
कौन हैं Awanish Awasthi जिन पर CM Yogi करते हैं आंख बंद कर भरोसा, फिर एक साल बढ़ाया कार्यकाल