उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार के मंत्रिमंडल का विस्तार आज शाम को हो सकता है. रिपोर्ट के मुताबिक, कम से कम 4 नेताओं को मंत्री पद की शपथ दिलाई जा सकती है. इन चार लोगों में राष्ट्रीय लोकदल के विधायक अनिल कुमार का नाम भी शामिल है. अनिल कुमार के अलावा, SBSP के मुखिया ओम प्रकाश राजभर, दारा सिंह चौहान, और बीजेपी विधायक सुनील शर्मा का नाम शामिल है. लंबे समय से बीजेपी के सहयोगी दलों का इस मंत्रिमंडल का इंतजार था. हाल ही में ओ पी राजभर ने तो यह तक कह दिया था कि बिना मंत्रिमंडल विस्तार हुए वह अधिसूचना ही नहीं जारी होने देंगे.
सूत्रों के मुताबिक, आज शाम 5 बजे इन चारों नेताओं को शपथ दिलाई जा सकती हैं. इसमें दारा सिंह चौहान और ओम प्रकाश राजभर को कैबिनेट मंत्री बनाया जा सकता है. वहीं, आरएलडी के कोटे से अनिल कुमार को स्वतंत्र प्रभार का मंत्री बनाया जा सकता है. इसके अलावा, गाजियाबाद जिले की साहिबाबाद विधानसभा सीट से बीजेपी के विधायक सुनील शर्मा को भी मंत्री बनाए जाने की खबरें हैं.
यह भी पढ़ें- UP Police भर्ती का पेपर लीक होने के बाद हटाई गईं UPPRPB की मुखिया रेणुका मिश्रा
CM ऑफिस से भेजा गया बुलावा
बताया गया है कि इन सभी नेताओं को सीएम आवास से फोन किया गया है और फोन करके बुलाया गया है. समाजवादी पार्टी के साथ गठबंधन तोड़कर आए ओम प्रकाश राजभर और सपा से इस्तीफा देकर आए दारा सिंह चौहान लंबे समय से इंतजार में थे कि इन्हें मंत्री बनाया जाएगा. बता दें कि ये दोनों ही नेता योगी आदित्यनाथ की पिछली सरकार में भी मंत्री रहे थे. हालांकि, 2017 के विधानसभा चुनाव से पहले दोनों नेताओं ने समाजवादी पार्टी का साथ पकड़ लिया था.
यह भी पढ़ें- TMC MLA ने राम मंदिर को बताया अपवित्र, BJP कराएगी FIR
कौन हैं सुनील शर्मा?
बीजेपी विधायक सुनील शर्मा ने देश में सबसे बड़े अंतर से चुनाव जीतने का रिकॉर्ड बनाया है. 2022 के विधानसभा चुनाव में सुनील शर्मा को 3,22,882 वोट मिले थे. वहीं, दूसरे नंबर पर रहे समाजवादी पार्टी के अमरपाल शर्मा को 1,80,047 वोट मिले थे. इस तरह सुनील शर्मा ने विधानसभा चुनाव में 2,14,835 वोटों के मार्जिन से चुनाव जीतकर रिकॉर्ड बनाया था. सुनील शर्मा का नाम इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड में भी दर्ज है.
देश-दुनिया की Latest News, ख़बरों के पीछे का सच, जानकारी और अलग नज़रिया. अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और वॉट्सऐप पर.
- Log in to post comments
आ गया राजभर, दारा और RLD का नंबर, योगी सरकार में मंत्री बनेंगे ये 4 नेता