डीएनए हिंदी: उत्तर प्रदेश के वित्त मंत्री सुरेश खन्ना साल 2023-24 का बजट पेश कर रहे हैं. इस मौके पर समाजवादी पार्टी के मुखिया और प्रदेश के पूर्व सीएम अखिलेश यादव काली शेरवानी पहुंचकर विधानसभा पहुंचे. सुरेश खन्ना ने अपने बजट भाषण की शुरुआत में ही बताया कि इस साल का यूपी का बजट 6.90 लाख करोड़ रुपये का है. साथ ही, उन्होंने यह भी बताया कि इस बार उत्तर प्रदेश के इन्वेसट्रस समिट में लगभग 33.5 लाख करोड़ रुपये के 19 हजार से ज्यादा समझौते किए गए.

बजट सत्र के लिए काली शेरवानी पहनकर विधानसभा पहुंचे अखिलेश यादव ने कहा, 'मैं उम्मीद करता हूं कि यूपी के सीएम और वित्त मंत्री प्रदेश को 1 ट्रिलियन वाली अर्थव्यवस्था बनाने की दिशा में कदम उठाएंगे. इस सरकार के पिछले 6 बजट में किसानों के लिए कल्याण के लिए कोई कदम नहीं उठाया गया. युवाओं और बेरोजगारों के मुद्दे भी हल नहीं हुए.'

यह भी पढ़ें- दिल्ली में मेयर के लिए वोटिंग जारी, शांतिपूर्ण चल रहा मतदान,  AAP या BJP कौन पड़ेगा भारी?

बजट की बड़ी बातें:

  • यूपी के छात्र-छात्राओं को स्वामी विवेकानंद युवा सशक्तिकरण योजना के तहत टैबलेट/स्मार्टफोन देने के लिए 3600 करोड़ रुपये का प्रावधान.
  • महिलाओं की सुरक्षा के लिए PAC की 3 महिला बटैलियन का गठन किया जा रहा है.
  • कपड़ा उद्योग में 31 हजार युवाओं को रोजगार देने का लक्ष्य.
  • 2017 से अभी तक गन्ना किसानों को 1,96,000 करोड़ रुपये का भुगतान किया गया. 
  • यूपी के हर जिले में मेडिकल कॉलेज खोलने की तैयारी है. स्वास्थ्य पर खर्च होंगे 12 हजार 650 करोड़ रुपये.
  • कानपुर मेट्रो रेल प्रोजेक्ट के लिए 585 करोड़ रुपये का ऐलान.
  • वाराणसी, गोरखपुर और अन्य शहरों में मेट्रो प्रोजेक्ट शुरू करने के लिए 100 करोड़ रुपये का प्रावधान.
  • खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स के लिए 30 करोड़ रुपये का इंतजाम.
  • मदरसों में आधुनिक विषयों की पढ़ाई का इंतजाम. बीएड टीचर को 12 हजार रुपये का मानदेय. ग्रेजुएट टीचर को 6000 रुपये महीने. 
  • अन्नपूर्ति योजना के लिए 21 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा का इंतजाम.
  • उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों के लिए 3,047 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है.
  • रोडेवज बस की दुर्घटना में जान गंवाने वालों के परिजन को अब 7.50 लाख रुपये मिलेंगे. पहले यह राशि 5 लाख रुपये थी.

गुलाब लेकर, साइकिल चलाकर आए सपा नेता
साइकिल चलाकर विधानसभा पहुंचा समाजवादी पार्टी के नेता जाहिद बेग. उन्होंने कहा, 'शेरवानी पहनने का मकसद यह दिखाना है कि कुर्ता, शेरवानी और धोती पहनने वाले लोगों ने हमें आजादी दिलाई है. मैं योगी आदित्यनाथ के लिए गुलाब लेकर आया हूं क्योंकि वह नफरत की राजनीति कर रहे हैं.'

यह भी पढ़ें- सुस्त पड़ी दिल्ली मेट्रो की ब्लू लाइन, कालेज स्टूडेंट्स से लेकर दफ्तर जाने वाले हुए परेशान

यह भी पढ़ें- कौन बनेगा दिल्ली का मेयर? चौथी बार में सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में होगा चुनाव

देश की जीडीपी में यूपी का योगदान 8 प्रतिशत से ज्यादा है. साल 2021-22 में राज्य की जीडीपी में 16.8 प्रतिथत की बढ़ोतरी हुई जो कि देश की जीडीपी के ग्रोथ रेट से भी ज्यादा थी.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर. 

Url Title
uttar pradesh budget live updtaes 2023 24 by finance minister suresh khanna cm yogi adityanath
Short Title
UP Budget 2023: यूपी के वित्त मंत्री सुरेश खन्ना पेश कर रहे हैं बजट, काली शेरवान
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
UP Budget Live
Caption

UP Budget Live

Date updated
Date published
Home Title

UP Budget 2023: हर जिले में मेडिकल कॉलेज खोलेगी योगी सरकार, मेट्रो के लिए भी बंपर ऐलान