Ayodhya: श्रीराम जन्मभूमि के मुख्य पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास का निधन हो गया है. बताया जा रहा कि उनका निधन भंगीर बीमारी के चलते हुआ है. आचार्य सत्येंद्र दास का इलाज लखनऊ के पीजीआई में चल रहा था. वह लंबे समय से ब्रेन हेमरेज से गुजर रहे थे. खबरों के मुताबिक लखनऊ पीजीआई से कुछ ही देर में उनका पार्थिव शरीर अयोध्या लाया जाएगा. 3 फरवरी को उन्हें ब्रेन हेमरेज के बाद उन्हें सबसे पहले अयोध्या के अस्पताल ले जाया गया जहां पर डॉक्टरों ने उन्हें लखनऊ पीजीआई रेफर कर दिया था. आचार्य सत्येंद्र दास का निधन 87 बर्ष की उम्र में हुआ है.
पूरी अयोध्या के लिए दुख का समय
लखनऊ पीजीआई की तरफ से प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है कि आचार्य सत्येंद्र शुगर और हाई ब्लड प्रेशर से पीड़ित थे। उन्हें न्यूरोलॉजी वार्ड के आईसीयू में रखा गया था, लेकिन तमाम प्रयासों के बावजूद उनकी हालत में सुधार नहीं हो सका और 12 फरवरी की सुबह उनका निधन हो गया. अस्पताल का कहना है कि 3 फरवरी से लगातार उनका इलाज चल रहा था. राम मंदिर ट्रस्ट की तरफ से इसकी घोषणा कर दी गई है. ट्रस्ट के साथ-साथ पूरी अयोध्या के लिए ये क्षण दुख भरा है.
ये भी पढ़ें- Lucknow से हवा में उड़ने वालों को करारा झटका, 4 महीने तक नहीं उड़ेंगी फ्लाइट्स, जानें कारण
देश भर के संत दे रहे श्रद्धांजलि
इस मौके पर देश भर के श्रद्धालु और संत समाज उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित कर रहे हैं. मंदिर प्रशासन ने भी उनके योगदान को अमूल्य बताते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दी है. आचार्य सत्येंद्र दास को राम मंदिर निर्माण के शुरू से ही मुख्य पुजारी के रूप में नियुक्त किया गया था. राम मंदिर आंदोलन में भी उनका बहुत बड़ा योगदान रहा है. रामजन्मभूमि पूजन से लेकर प्राण प्रतिष्ठा तक वह हर कार्य में सबसे अग्रणी रहे हैं.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

Acharya Satyendra Das Died
Ayodhya: राम मंदिर के मुख्य पुजारी का निधन, अयोध्या लाया जा रहा है आचार्य सत्येंद्र दास का पर्थिव शरीर