भ्रष्टाचार के आरोप में फंसे आईएएस अभिषेक प्रकाश अब कमीशनखोरी के मामले में और भी उलझते जा रहे हैं. योगी सरकार अब उनकी संपत्ति की विजलेंस जांच कराने जा रही है. यूपी पुलिस की विजलेंस विंग अभिषेक की पूरी संपत्ति की जांच करेगी. बरेली, पीलीभीत, हमीरपुर और लखनऊ में तैनाती के दौरान आईएएस अभिषेक प्रकाश में जमकर पैसा और बेनामी संपत्ति इकठ्ठा की हैं, लेकिन अब उन पर खतरे की तलवार लटवार लटक रही हैं.
क्यों हुए अभिषेक प्रकाश सस्पेंड
अभिषेक प्रकाश इन्वेस्ट यूपी प्रोजेक्ट के सीईओ भी रह चुके हैं. इनको पहले ही SAEL सोलर पावर कंपनी के प्रोजेक्ट को मंजूरी देने के एवज में कथित तौर पर घूस लेने के मामले में सस्पेंड किया जा चुका है. इनता ही नहीं इस केस में इनके करीबी और बिचौलिएं को एक व्यापारी से रिश्वत मांगने के जुर्म में गिरफ्तार किया गया है. IAS अभिषेक पर SAEL Solar P6 प्राइवेट लिमिटेड नामक कंपनी से बिचौलिए के जरिए 5% कमीशन की मांग करने का आरोप लगा है.
ये भी पढ़ें-राष्ट्रगान का अपमान करते नजर आए सीएम नीतीश, लालू-तेजस्वी ने घेरा, Video Viral
क्यों हुआ इतना बड़ा बवाल
बता दें कि SAEL Solar P6 प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के प्रतिनिधी ने यूपी में सोलर सेल, सोलर पैनल और सोलर प्लांट के पुर्जे बनाने की फैक्ट्री स्थापित करने के लिए UP इन्वेस्ट के तहत Letter of Comfort (LOC) के लिए आवेदन किया था. लेकिन रिश्वत न देने के कारण उनकी फाइल को अटका दिया गया और बार-बार टाला जाता रहा. इसकी शिकायत SAEL Solar P6 प्राइवेट लिमिटेड के प्रतिनिधि विश्वजीत दत्ता ने 20 मार्च को की थी, जिसके बाद इस मामले में कार्रवाई की गई है.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से जुड़ें.
- Log in to post comments

ias abhishek prakash
बुरे फंसे IAS अभिषेक प्रकाश, अब CM Yogi ने संपत्ति की विजिलेंस जांच का दिया आदेश, जानिए क्या था मामला