डीएनए हिंदी: उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में रविवार को एक दर्दनाक हादसा हो गया. भगतपुर थाना अंतर्गत दलपतपुर रोड पर एक पिकअप वाहन की तेज रफ्तार ट्रक से भिड़त हो गई. इस हादसे में तीन महिलाओं और एक बच्चे समेत 10 लोगों की मौत हो गई, जबकि एक दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए. हादसे में मारे गए सभी लोग एक ही परिवार के बताए जा रहे हैं. सभी लोग भांजी की शादी में भात देने जा रहे थे.
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) हेमराज मीणा ने बताया कि एक वाहन (पिकअप) से लोग शादी समारोह में शामिल होने जा रहे थे, तभी वाहन को तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दी. उन्होंने बताया कि हादसे में 8 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 2 लोगों ने अस्पताल में दम तोड़ दिया. हादसे में करीब 13 अन्य घायल हो गए हैं. पुलिस के अनुसार घायलों को जिला अस्पताल ले जाया गया है. गंभीर रूप से घायल पांच लोगों को निजी अस्पताल रेफर किया गया है.
ये भी पढ़ें- छत्तसीगढ़ में 2000 करोड़ रुपये के शराब घोटाले का खुलासा, ED ने मुख्य आरोपी को किया गिरफ्तार
डीसीएम और पिकअप की टक्कर
जानकारी के मुताबिक, हादसा मुरादाबाद के भगतपुर थाना क्षेत्र के दलपत पुर-काशीपुर हाववे के पास हुआ. यहां खेरखाते गांव के पास डीसीएम वाहन (लोडिंग ट्रक) ने सामने आ रही पिकअप वैन को टक्कर मार दी. इसके बाद डीसीएम पिकअप पर पलट गया. घटना में पिकअप में सवार सभी लोग लोडिंग ट्रक के नीचे दब गए. इस घटना में 8 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दोनों अस्पताल ले जाते समय दम तोड़ दिया.
पुलिस ने बताया कि पिकअप वाहन में महिला और पुरुष समेत कुल 26 लोग सवार थे. जिला प्रशासन घायलों के समुचित इलाज की व्यवस्था कर रहा है. मरने वालों में आसिफा, रजिया, हनीफ, गुसराफा, मुनिजा मोहम्मद आलम, हुकूमत और जुबेर शामिल हैं.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
UP: मुरादाबाद में दर्दनाक सड़क हादसा, भात भरने जा रहे एक ही परिवार के 10 लोगों की मौत