डीएनए हिंदी: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में सिविल सेवा की तैयारी करने वाले एक अभ्यर्थी ने फांसी लगाकर जान दे दी. 22 साल के लड़के ने अपने सुसाइड नोट में लिखा है कि पुलिस उसके परिवार को परेशान कर रही है. सुसाइड करने वाले आशीष कुमार ने पुलिसकर्मियों पर आरोप लगाए हैं कि उसके परिवार को 50 हजार रुपये की रिश्वत देने के लिए मजबूर किया जा रहा है. आशीष के मुताबिक, एक फर्जी मामले को लेकर तीन पुलिसकर्मी उनके माता-पिता को परेशान कर रहे थे और पैसे मांग रहे थे.

मामला लखनऊ के रहीमाबाद थाना क्षेत्र की है. मृतक आशीष के मुताबिक, दो पुलिस सब-इंस्पेक्टरों और एक कॉन्स्टेबल उसे और उसके परिवार को प्रताड़ित कर रहे थे. यह घटना रविवार को हुई और रहीमाबाद के गढ़ो गांव के पीड़ित आशीष कुमार ने एक सुसाइड नोट छोड़ा, इसमें उसने विस्तार से बताया कि किस कारण से उसने अपनी जीवन लीला समाप्त की. आशीष ने यह भी बताया कि कैसे पुलिसकर्मियों ने उसके खिलाफ एक फर्जी मामले के जरिए उसके माता-पिता को 50,000 रुपये देने के लिए मजबूर किया.

यह भी पढ़ें- सेल्फी के लिए पेड़ से बांधा और फिर छिड़क दिया केरोसिन, जिंदा पति को लगा दी आग

फर्जी मामले में फंसाने का है आरोप
आशीष की मां सुशीला ने पुलिसकर्मियों पर आरोप लगाते हुए मामला दर्ज कराया है. आशीष को उसके और उसके भाई मयंक के खिलाफ सब-इंस्पेक्टर राजमणि पाल और ललन प्रसाद और कांस्टेबल श्याम लाल द्वारा दर्ज किए गए एक फर्जी मामले के बारे में पता चला. उसने अपने घर के एक कमरे में खुद को बंद कर लिया. जब उसने अपने परिवार द्वारा की गई कॉल का जवाब नहीं दिया, तो दरवाजे को तोड़ा गया, जहां वह फांसी पर लटका मिला.

शुरुआती जांच से पता चला कि आशीष के पिता की मलिहाबाद में 2018 से एक नंदू विश्वकर्मा के साथ दुश्मनी थी और मामला न्यायाधीन था. हाल के दिनों में, मलिहाबाद के कुछ हिस्से को तराशा गया और एक नया पुलिस स्टेशन रहीमाबाद बनाया गया था. पीड़ित का घर अब रहीमाबाद थाना क्षेत्र के अंतर्गत आता है. ऐसा आरोप है कि नंदू ने श्याम लाल के साथ सांठगांठ की, इसने कुछ समय पहले आशीष के पिता महादेव से 7,000 रुपये लिए थे और आशीष और उसके भाई के खिलाफ उनके घर में घुसने और उन्हें धमकी देने की झूठी शिकायत दर्ज कराई.

यह भी पढ़ें- कुत्ता भौंकने पर हुआ झगड़ा तो मार दी गोली, दो लोगों की मौत, हैरान कर देगा यह मामला

50 हजार की रिश्वत मांगने का आरोप
यह भी आरोप है कि नंदू ने आशीष को डराने-धमकाने के लिए पुलिस को पैसे दिए. मृतक की मां ने कहा, 'आशीष को एसआई द्वारा धमकाया गया और लूट के मामले में फंसाने की धमकी दी गई. आशीष डर गया और उसने अपना भविष्य अंधकार में देखा और इसलिए उसने अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली.' उन्होंने आरोप लगाया कि एसआई राजमणि ने उसके खिलाफ मामले को कमजोर करने के लिए परिवार से 50,000 रुपये की मांग की.

मामले का संज्ञान लेते हुए पश्चिम क्षेत्र के पुलिस उपायुक्त राहुल राज ने दो पुलिस उपनिरीक्षक राजमणि, ललन प्रसाद व सिपाही श्याम लाल को लाइन हाजिर कर जांच के आदेश दिए हैं.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
upsc aspirant kills himself accuses police of asking bribe in suicide note
Short Title
UPSC की तैयारी कर रहे लड़के ने लगा ली फांसी, सुसाइड नोट में लिखा, 'पुलिस मांग रह
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Representative Image
Caption

Representative Image

Date updated
Date published
Home Title

UPSC की तैयारी कर रहे लड़के ने लगा ली फांसी, सुसाइड नोट में लिखा, 'पुलिस मांग रही है 50 हजार की घूस'