UP Crime News: यूपी के महोबा से एक मामला सामने आया है, जहां एक युवक ने फांसी लगाकर हत्या कर ली है. मृतक ने 55 सेकेंड का वीडियो बनाया और 6 पेज का सुसाइड नोट भी लिखकर छोड़ा है. साथ ही मृतक ने नोट में एक महिला पर अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करने की बात भी लिखी है. पुलिस ने सुसाइड नोट को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है.
क्या है पूरा मामला?
बता दें कि ये मामला यूपी के कबरई थाना क्षेत्र का है. यहां पर एक युवक ने अपने घऱ में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. मृतक की पहचान कुलदीप गुप्ता (33) के रूप में हुई है. फांसी की खबर सुनते ही परिजन वहां पहुंच गए. साथ ही घटना की सूचना पुलिस को दी गई. पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है. सुसाइड नोट के अनुसार, युवक का प्रेम प्रसंग विवाहित महिला के साथ चल रहा था. वह महिला उसका आर्थिक और मानसिक शोषण कर रही थी. साथ ही मृतक ने सुसाइड नोट में लिखा है कि 2 साल पहले उसके किराने के दुकान पर ग्राहक बनकर आई थी. उसके बाद करीब आकर उसे प्रेम जाल में फंसा लिया. साथ हरी महिला ने पहले अश्लील वीडियो बनाया फिर ब्लैकमेल कर रुपये ऐंठने लगी. इन सब में महिला का पति भी शामिल था.
ये भी पढ़ें- Manipur: मणिपुर BJP के भीतर फूट! 19 विधायक सीएम की मीटिंग से रहे गायब, क्या गिर जाएगी बीरेन सिंह की सरकार
पुलिस ने कही ये बात
CO सिटी दीपक दुबे के अनुसार, मृतक महिल का प्रेम प्रसंग एक विवाहित महिला से चल रहा था. यही वजह रही की उसने यह कदम उठा लिया. इसके साथ ही पुलिस ने सुसाइड नोट की हैंडराइटिंग का मिलान करने के लिए नोट को जांच के लिए दिया गया है. साथ ही महिला के परिजनों की तहरीर पर सुसंगत धाराओं में मामला दर्ज कर लिया गया है.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
55 सेकंड के वीडियो और 6 पेज का नोट लिखकर युवक ने लगाई फांसी, शादीशुदा 'गर्लफ्रेंड' करती थी ब्लैकमेल