Bhadohi Crime News: उत्तर प्रदेश के भदोही जिले में एक शर्मनाक घटना सामने आई है, जहां एक महिला के साथ कपड़े उतारने और मारपीट करने के आरोप में कई लोगों के खिलाफ FIR दर्ज की गई है. यह घटना 29 नवंबर को भदोही के सुरवाया क्षेत्र के नेता नगर इलाके में हुई थी, लेकिन मामले की शिकायत 2 हफ्ते बाद शनिवार को दर्ज की गई.
क्या है पूरा मामला
भदोही की पुलिस अधीक्षक (SP) मीनाक्षी कात्यायन ने बताया कि महिला जो एक डेयरी की दुकान चलाती है ने अपनी शिकायत में बताया कि शैलेंद्र कुमार उपाध्याय नामक व्यक्ति अपनी दुकान पर 2 किलो घी खरीदने के लिए आया था, लेकिन स्टॉक खत्म होने के कारण महिला ने घी बेचने से मना कर दिया. इसके बाद शैलेंद्र कुमार उपाध्याय कुछ अन्य लोगों के साथ फिर से महिला की दुकान पर आया और उसे वहां घसीटते हुए उसके कपड़े उतार दिए. इसके साथ ही उसने महिला के साथ मारपीट की और अश्लील इशारे भी किए.
ये भी पढ़ें- दिल्ली में सर्द हवाओं ने पकड़ी रफ्तार, तापमान गिरा, जानें यूपी-बिहार और राजस्थान के मौसम का हाल
इन धाराओं के तहत मामला दर्ज
महिला ने आरोप लगाया कि जब उसकी चीख सुनकर आसपास के दुकानदारों ने बचाव किया तो आरोपी वहां से भागते समय भी उसे गालियां देते रहे. महिला की शिकायत पर भारतीय दंड संहिता की अलग-अलग धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है, जिनमें 74 (महिला की गरिमा को ठेस पहुंचाने के इरादे से हमला), 76 (कपड़े उतारने के इरादे से हमला), 333 (चोट पहुंचाने और घर में घुसने का प्रयास) और 352 (जानबूझकर अपमान करने का प्रयास) शामिल हैं.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
नहीं मिला दुकान में घी तो महिला के कपड़े उतारकर की मारपीट, आरोपियों के खिलाफ FIR दर्ज