UP Crime News: करवाचौथ पर घर अपने ससुराल जा रही महिला पुलिसकर्मी हैवानों की शिकार हो गई. उत्तर प्रदेश महिला पुलिस की हेड कांस्टेबल को सुनसान रास्ते पर अकेले पाकर कुछ दरिंदों ने उसके साथ दुष्कर्म किया. इस घटना कानपुर के सेन पश्चिम पारा थाना इलाके में अंजाम दिया गया है. ये दरिंदे आरोपी वहीं के गांव के रहने वाले थे. पुलिस ने आरोपियों को अपने गिरफ्त में ले लिया है.
शनिवार की रात महिला हेड कांस्टेबल अयोध्या से अपने गांव के लिए जा रही थी. वह सादी वर्दी में थी. वहीं ससुराल जिस गांव में वहां से कुछ दूर पहले ही वह एक सुनसान रास्ते से गुजर रही थी. तभी अचानक से एक युवक उसे खेत में घसीट ले गया. साथ ही उसके साथ रेप किया. महिला की आरोपी के साथ बहुत देर तक हाथापाई भी हुई. हालांकि,महिला आरोपी के चंगुल से निकल नहीं पाई.
खेत में दरिंदगी
एसीपी घाटमपुर रंजीत कुमार का कहना है कि अंधेरा होने के चलते आरोपी ने हेड कांस्टेबल को खेत में ले जाकर उसके साथ रेप किया, उसके कपड़े फाड़ दिए. आरोपी बगल के गांव का था जिसका नाम धर्मेंद्र उर्फ कल्लू है. पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया गया है. उसे जेल भेज दिया गया है. SP घाटमपुर रंजीत कुमार के अनुसार, अंधेरा होने के कारण आरोपी उसे खेत में ले गया और उसके साथ दुष्कर्म किया. आरोपी का नाम धर्मेंद्र उर्फ कल्लू है.पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है. पीड़ीत महिला ने पुलिस से बताया कि जब वह उस खेत में घसीट रहा था तो उसकी आरोपी के साथ काफी देर तक मारपीट हुई. इस दौरान आरोपी ने महिला की एक अगुंली भी चबा ली. इस कारण महिला सिपाही का एक दांतभी टूट गया. इतन होने के बाद भी आोपी ने महिला के कपड़े फाड़ेऔर उसके साथ रेप किया.
ये भी पढ़ें-Delhi की हवा हुई बेहद जहरीली, प्रदूषण से लोगों को सांस लेने में दिक्कत, खतरनाक लेवल पर पहुंचा AQI
आरोपी ने कबूला जुर्म
वही इस पर सेन थाना पुलिस का कहना है कि पीड़ीत महिला की शिकायत पर क्षेत्र में तत्काल सर्च ऑपरेशन चलाया गया. महिला कांस्टेबल ने जो पहचान बताई उसके तहत आरोपी को कुछ ही घंटे बाद पकड़ लिया गया. आरोपी ने पुलिस के सामने जुर्म कबूल लिया है.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
करवा चौथ की रात दर्दनाक हादसा, घर लौटते समय रेप का शिकार हुई महिला कांस्टेबल