डीएनए हिंदी: कार और बाइक की नंबर प्लेटों या शीशों पर लोग अक्सर जाति या धर्म से संबंधित नाम या प्रतीक बनवा लेते हैं. गाड़ियों पर हिंदू, यादव, गुर्जर, जाट, राजपूत आदि जैसे जाति और धर्मसूचक नाम लिखवाना काफी आम हो गया है. हालांकि, अब ऐसा करने वालों का हिसाब ट्रैफिक पुलिस करेगी. उत्तर प्रदेश में ट्रैफिक पुलिस ने इसके खिलाफ अभियान भी शुरू कर दिया है. कई जिलों में अब ऐसा करने वालों के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी गई है. साथ ही, लोगों को सलाह भी दी गई है कि इस तरह की नंबर प्लेटों से ऐसे नाम हटवा लें या फिर नंबर प्लेट बदलवा लें.
नोएडा की पुलिस ने भी स्पेशल अभियान चलाकर एक हजार से ज्यादा गाड़ियों के चालान काटे हैं. इसमें शीशे पर काली फिल्म लगाने वाले या जाति और धर्मसूचक शब्द लिखने वाले लोग शामिल हैं. इससे पहले सीएम योगी आदित्यनाथ ने निर्देश दिए थे कि इस तरह से जाति और धर्मसूचक नाम लिखने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाए. इसी क्रम में नोएडा के अलग-अलग थानों ने सैकड़ों चालान एक ही दिन में काटे हैं.
यह भी पढ़ें- कोरोना से ठीक होने के एक साल के भीतर मर गए इतने मरीज, हैरान कर देगी यह स्टडी
कितने का कट रहा है चालान?
बता दें कि कार के शीशों पर काली फिल्म लगाने वालों का 2500 रुपये का और नंबर प्लेट पर धर्म और जातिसूचक शब्द लिखने वालों का 1000 रुपये का चालान काटा जा रहा है. बता दें कि मोटर व्हीकल ऐक्ट के नियमों के मुताबिक, नंबर प्लेट पर कुछ भी अतिरिक्त लिखा नहीं होना चाहिए और रजिस्ट्रेशन नंबर बिल्कुल साफ और स्पष्ट दिखना चाहिए.
यह भी पढ़ें- 2024 के चुनाव के लिए सनी देओल का बड़ा ऐलान, लोन और नीलामी पर भी तोड़ी चुप्पी
नंबर प्लेट के अक्षरों से छेड़छाड़ करने या उन्हें किसी शब्द का रूप देने पर पहली बार में ही 5 हजार रुपये का चालान कट सकता है. वहीं, दूसरी बार ऐसे अपराध में पकड़े जाने पर 10 हजार रुपये का चालान काटा जा सकता है. सीएम योगी के निर्देश के बाद यूपी के कई जिलों की ट्रैफिक पुलिस इस पर सख्ती दिखा रही है और हर दिन भारी संख्या में चालान काटे जा रहे हैं.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इं
- Log in to post comments
गाड़ी पर लिखे 'हिंदू', 'जाट' और 'यादव' जैसे शब्द तो खैर नहीं, जानिए क्या होगा अंजाम