उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में मदरसे खोलने के लिए फंड से जुड़े भ्रष्टाचार का मामला सामने आया है. आजमगढ़ में मदरसा पोर्टल पर 219 ऐसे मदरसों का डेटा मिला है, जो सिर्फ कागजों तक सीमित हैं. इन मदरसों के रख-रखाव के लिए सरकार से अनुदान लिया गया, लेकिन इनका कहीं नामो निशान तक नहीं है. अब तक की जांच में सामने आया है कि फर्जी दस्तावेज दिखाकर इन मदरसों के लिए सरकारी अनुदान लिया गया है. आर्थिक अपराध शाखा (EWO) की शिकायत के बाद जिले के 22 थानों में कुल 219 मदरसा संचालकों के खिलाफ शिकायत दर्ज की गई है. पुलिस ने धोखाधड़ी का केस दर्ज कर मामले की पड़ताल शुरू कर दी है.
219 मदरसों के लिए सरकारी पैसा में हेर फेर की हो रही जांच
एसपी हेमराज मीणा ने 219 मदरसों के लिए सरकारी फंड के हेर फेर के मामले में केस दर्ज कर जांच जारी करने की पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि मामलों की जांच की जा रही है. अब तक की जांच में इसके प्रमाण मिले हैं कि 219 मदरसों के लिए सरकारी फंड लिया गया, लेकिन ये जमीन पर कहीं नजर ही नहीं आ रहे हैं. एसपी मीणा ने कहा कि जो भी तथ्य सामने आएंगे उनके आधार पर कार्रवाई की जाएगी. 219 ऐसे मदरसे हैं जिन्हें सरकारी कागजों में दिखाया गया है, लेकिन जमीन पर इसका कोई अस्तित्व नहीं है. धोखाधड़ी करने वाले मदरसा संचालकों पर सख्त एक्शन लिया जाएगा. यह सरकारी पैसे के दुरुपयोग का गंभीर मामला है.
यह भी पढ़ें: सावधान! कहीं बढ़ते तापमान में बिजली कटौती न बन जाए आफत, ग्रिड ऑपरेटर्स की चेतावनी ने बढ़ा दी पूरे देश की टेंशन
मदरसों के पाठ्यक्रम और संचालन के लिए CM Yogi ने की है कड़ाई
EWO की शिकायत के बाद जिले के 22 थानों में शिकायत दर्ज की गई है. 219 मदरसा संचालकों के खिलाफ धोखाधड़ी, सरकारी पैसे के दुरुपयोग समेत कई और मामलों में आरोप दर्ज किए गए हैं. उत्तर प्रदेश में मदरसों के लिए फंड की हेरा फेरी का मामला काफी वक्त से उठाया जा रहा है. यूपी में पिछले साल ही मदरसों के पाठ्यक्रम और संचालन को लेकर सख्त नियम बनाए गए थे. सीएम योगी ने स्पष्ट कहा था कि मदरसों के नाम पर अपनी भ्रष्टाचार की दुकान चलाने वालों को बख्शा नहीं जाएगा. अब सख्त एक्शन की तैयारी शुरू हो गई है.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

सांकेतिक चित्र
UP News: सरकार से लिया पैसा, लेकिन जमीन पर कभी नहीं खुले 219 मदरसे, भ्रष्टाचार का बड़ा खेल आया सामने