उत्तर प्रदेश के बलिया से एक चौंका देने वाली खबर सामने आ रही है. यहां एक बेटे ने अपनी मां और दादी की फावड़े से हत्या कर दी. दरअसल, लड़का अपनी बहन के हाथ में कील ठोक रहा था. मां ने जब ऐसा होते देखा तो फौरन बेटे को रोका, इस बात पर उसे इतना गुस्सा आया कि उसने फावड़ा उठाया और मां को मार जाला. इतना शोर सुनकर जब पड़ोस की दादी बाहर आईं तो आरोपी ने उन्हें भी नहीं छोड़ा.
बहन के हाथ में ठोक रहा था कील
ये खौफनाक मामला गड़वार थाना क्षेत्र के बिसुनपूरा पियरही गांव का है. यहां 22 वर्षीय प्रतीक पांडेय अपनी बहन प्रतीक्षा से किसी बात को लेकर नाराज हो गया. इसके बाद दोनों में मारपीट शुरू हो गई. मारपीट के दौरान प्रतीक अपनी बहन के हाथ में कील ठोक रहा था. मां विमला ने जब बेटी के चिल्लाने की आवाज सुनी तो वो दौड़ी आईं और बेटे को ऐसा करने से रोक. फिर क्या प्रतीक ने न आव देखा न ताव, उसने पास रखे फावड़े को उठाया और मां के सिर पर वार कर दिया. मां खीन से लथपथ होकर वहीं गिर पड़ी और मौके पर ही मौत हो गई.
ये भी पढ़ें-Noida School Closed date: नोएडा में अब इस तारीख तक बंद रहेंगे स्कूल, प्रशासन ने जारी किया नया आदेश
पुलिस ने आरोपी को पकड़ा
आसपास के लोगों ने जब शोर सुना और जब बाहर जाकर नजारा देखा तो उनकी आंखें फटी की फटी रह गईं. इसके बाद लोगों ने पुलिस को इसकी सूचना दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मौका का मुआयना किया. बता दें कि पुलिस ने मौका ए वारदात से आरोपी प्रतीक को गिरफ्तार कर लिया है.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
UP: बहन के हाथ में कील ठोकने से रोका तो फावड़े से काटा मां का गला, कलयुगी बेटे ने ली दो लोगों की जान