कहते हैं माता-पिता का बच्चों से और बच्चों का माता-पिता से एक अलग लगाव और जुड़ाव होता है. हाल ही में उत्तर प्रदेश के कानपुर से ऐसा ही मामला सामने आया है. यहां एक बेटा अपने पिता की मौत का सदमा नहीं सह सका. दरअसल, बेटा पिता की मौत का दख नहीं सह पाया और उसने भी दम तोड़ दिया. जानकारी के अनुसार, बेटा शव लेकर चमनगंज जा रहा था. गोल चौराहा पर बेटे की तबीयत बिगड़ी और किसी के कुछ समझ पाने से पहले ही उसकी मौत हो गई. शुक्रवार को जुमे की नमाज के बाद दोनों के शव को सुपुर्दे खाक किया गया. पिता के प्रति एक औलाद का ऐसा प्यार और समर्पण देखकर हर किसी की आंखें नम हो गईं. इस कलयग के जमाने में ऐसा रिश्ता कम देखने को मिलता है.
क्या है पूरा मामला
चमनगंज निवासी लईक अहमद की गुरुवार रात करीब 2 बजे तबीयत खराब हो गई. परिजन उन्हें हलीम कालेज चौराहा स्थित मनामा अस्पताल ले गए जहां, डॉक्टरों ने चेकअप के बाद लईक को मृत घोषित कर दिया. लेकिन बेटे को डॉक्टरों पर भरोसा नहीं हुआ. इसके बाद वो पिता को लेकर कॉर्डियोलॉजी अस्पताल पहुंच गया. डॉक्टरों ने जांच के बाद लईक को मृत घोषित किया तो परिजन रात लगभग 2:45 बजे शव को लेकर चमनगंज के लिए रवाना हो गए. उनके पीछे बेटे अतीक भी अपनी बाइक से घर के लिए अकेले चल दिया. लेकिन रास्ते में गोल चौराहे के पास पहुंचते ही थे उसे भी दिल का दौरा पड़ा और वह बाइक समेत सड़क पर गिर गया.
ये भी पढ़ें-Delhi News: नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर उमड़ी भारी भीड़, ट्रेन लेट होने से यात्रियों के बीच मची अफरा-तफरी
लईक अपने अब्बू से बेहद प्यार करता था. उसे डॉक्टरों की बात पर बिल्कुल भरोसा नहीं हुआ. उसे लगा कि अब्बू की सांस अभी भी चल रही है. लेकिन डॉक्टर ने चेक करके बताया कि उनकी मृत्यु हो चुकी है. पिता के साथ बेटे की मौत की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया. इसके बाद शाम को पिता और पुत्र दोनों का साथ में जनाजा उठा. एक परिवार के लिए इससे ज्यादा दुखद और क्या हो सकता है. एक रिश्तेदार सलीम ने बताया कि मोहम्मद लईक के दो बेटे हैं और अतीक छोटा था. उसकी भी शादी हो चुकी थी जिसकी एक बेटी है. अपने पिता के प्रति उसका लगाओ बचपन से था. इस वजह से वो अपने पिता की मृत्यु की गम नहीं सह पाया और उसकी भी मौत हो गई.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

प्रतीकात्मक तस्वीर
UP News: पिता की मौत के सदमे में बेटे ने भी तोड़ा दम, जुमे की नमाज के बाद एक साथ उठा जनाजा