उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में शर्मनाक मामला सामने आया है. यहां एक ठेकेदार ने झूठे चोरी के केस में फंसाने की धमकी देकर मजदूर की पत्नी से कथित रेप किया. आरोपी ने महिला को ब्लैकमेल करने लिए उसका अश्लील वीडियो भी बना लिया. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
अपर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) मनोज कुमार अवस्थी ने बताया कि 35 वर्षीय महिला का पति ठेकेदार विक्रांत के साथ कटरा जलालाबाद मार्ग पर काम करता है. अवस्थी ने बताया कि शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया कि यह घटना एक साल पहले की है, जब ठेकेदार ने महिला के पति पर चोरी का झूठा आरोप लगाया और उसे मिलने के लिए बुलाया.
पीड़ित महिला ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि जब वह ठेकेदार के पास गई तो आरोपी ने उसे सुनसान स्थान पर ले जाकर उससे बलात्कार किया और उसकी वीडियो बना ली. उसके बाद आरोपी वीडियो सोशल मीडिया पर डालने की धमकी देकर लगातार उसका शोषण कर रहा था और पति व बच्चों को छोड़कर उसके साथ रहने के लिए दबाव बना रहा था.
आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस
एएसपी ने बताया कि मामले में मंगलवार रात संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर महिला को चिकित्सीय परीक्षण के लिए भेजा गया. वहीं, आरोपी घटना के बाद से फरार है. पुलिस उसकी तलाश में जगह-जगह छापेमारी कर रही है.
(With PTI inputs)
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

सांकेतिक चित्र
यूपी: चोरी के मामले में फंसाने की धमकी देकर महिला से रेप, वीडियो बनाकर किया ब्लैकमेल, FIR दर्ज