उत्तर प्रदेश के सिद्धार्धनगर इलाके से एक बड़ी दुर्घटना की खबर सामने आई है. शुक्रवार शाम करीब 6 बजे, 53 श्रद्धालुओं से भरी बस नाले में जा गिरी. घटना में 3 लोगों की मौत हो गई, जबकि 22 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं. जानकारी के अनुसार, घायलों में दो लोगों की हालत बेहद नाजुक है. घायलों तो त्तकाल अस्पताल पहुंचाया गया है.
श्रद्धालुओं से भरी बस गिरी
जानकारी के अनुसार, एस बस यूपी के बलरामपुर के देवीपाटन मंदिर से मुंडन कार्यक्रम के बाद सिद्धार्थनगर लौट रही थी. बस में 53 लोग सवार थे. इसी दौरान चरिगहवा नाले के पास एक साइकिल सवार को बचाते समय बस अनियंत्रित होकर नाले में जा गिरी.
ये भी पढ़ें-Maharashtra News: धारदार हथियार से किया शख्स का मर्डर, मां-बेटे ने सरेआम दिया घटना को अंजाम
स्थानीय लोगों ने पुलिस को घटना की जानकारी दी. इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंच बचाव कार्य में जुट गई. पुलिस-प्रशासन की टीम पहुंची और क्रेन मंगवाकर बस को नाले से निकलवाया. इस दौरान साइकिल सवार मंगनीराम (50) और बस के अंदर बैठे 14 साल के अजय शर्मा के साथ ही 65 साल की गम्मा की मौत हो गई. दुर्घटना में 22 लोग घायल हुए हैं. घायलों का निजी अस्पताल में इलाज जारी है.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

UP Road Accident: उत्तर प्रदेश के सिद्धार्थनगर में भीषण हादसा, 53 श्रद्धालुओं से भरी बस नाले में गिरी, 3 की मौत, 22 घायल