यूपी के कन्नौज जिला में मौजूद जेल का एक वीडियो सोशल मीडिया पर इस समय खूब वायरल हो रहा है. मामला एक कैदी के जेल से रिहा होने का है. जेल से छूटने की खुशी में शख्स मे जमकर डांस किया. शख्स का नाम शिवा नागर है. इस वीडियो में शिवा जेल के गेट पर जमकर ब्रेक डांस करता नजर आ रहा है. आपको बताते चलें कि वो मादक पदार्थ केस में गिरफ्तार हुआ था, और 9 महीने से जेल की कैद में था. उसे जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की कोशिशों के तहत रिहा कराया गया. डांस का ये वीडियो बुधवार का है.
ऐसे हुई रिहाई
रिहा हुआ शख्श मूल रूप से छिबरामऊ का रहने वाला है. उसे लगभग एक साल के लिए जेल भेजा गया था. गरीबी की वजह से वो जुर्माना भरने में असमर्थ था. इसी वजह से उसकी रिहाई नहीं हो पा रही थी. संविधान दिवस के अवसर पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव लवली जायसवाल की मदद से उसका जुर्माना भरा गया. उनके साथ चीफ लीगल एड डिफेंस काउंसिल श्वेतांक अरुण तिवारी ने भी इस क्रम में उसकी मदद की. यही वजह है कि वो जेल से रिहा हो पाया.
जेल से छूटने की ख़ुशी समझिए. जनाब 9 महीने से जेल में बंद थे. आज ये जेल से निकले हैं. ख़ुशी के मारे नाच रहे हैं. यूपी के कन्नौज के ये विचित्र प्राणी हैं. कहीं यह नाभी वाला पत्रकार तो नहीं. @JaikyYadav16 ☺ pic.twitter.com/TeMa7ILh5x
— kp Pathak (@KpPatha19731260) November 27, 2024
यूजर्स जमकर दे रहे प्रतिक्रियाएं
जेल के बाहर अपना कदम रखते ही शिवा खुशी से झूम उठा. जमकर नाचने लगा. वहां उपस्थित पुलिसकर्मी और वकील भी उसका डांस देखकर हंसने को मजबूर हो गए. साथ ही उनकी तरफ से शिवा के बेहतर भविष्य बनाने की सलाह दी गई. सोशल मीडिया पर शिवा के डांस का वीडियो खूब वायरल हो रहा है. एक यूजर ने लिखा कि रेमो डिसूजा भी इसके आगे फेल. वहीं एक ने लिखा कि इसे तो डांस इंडिया डांस में होना चाहिए. इस वीडियो पर यूजर्स की खूब प्रतिक्रियाएं आ रही हैं.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
UP: जेल से छूटते ही ब्रेक डांस करने लगा शख्स, लोगों ने कहा- रेमो डिसूजा भी इसके आगे फेल, देखें Video