सपा प्रमुख अखिलेश यादव महाकुंभ को लेकर लगातार निशाना साध रहे हैं. उन्होंने महाकुंभ को महाघपला बताया है. उन्होंने कहा है कि महाकुंभ में महाघपला हुआ है, जिसे ढकने के लिए सीएम की भाषा खराब हुई है. उन्होंने ये सारी बातें बुधवार को कही हैं. वो गोमती तट पर आए हुए थे. इस दौरान उन्होंने पत्रकारों को संबोधित किया और ये सारी बातें कही. वो वहां पर आचार्य नरेंद्र देव की पुण्यतिथि के मौके पर गए हुए थे. आचार्य नरेंद्र देव को श्रद्धांजलि देने के बात वो मीडिया से मुखातिब हुए.
अखिलेश यादव ने महाकुंभ को बताया महाघपला
प्रदेश के पूर्व सीएम अखिलेश यादव की ओर से कहा गया कि 'महाकुंभ में दरअसल महाघपला हुआ है. उसपर पर्दा डालने के लिए झूठ का इस्तेमाल हो रहा है. सीएम के भाव में शिष्टाचार का अभाव है. अखिलेश की ओर से कहा गया कि एनजीटी की रिपोर्ट में प्रयागराज स्थिति गंगा नदी के संगम घाट का पानी बेहद खराब है. वहां के पानी की गुणवत्ता बेकार है. गंगा नदी में नाले का पानी बह रहा है. डूबकी लगाने वाले लोगों की तबीयत नासाज हो रही है. उन्होंने आगे कहा कि ये सारी बातें सीएम को मालूम थी, इसलिए वो कपड़े पहनकर नहाए ताकि किसी भी तरह से उनके शरीर में बैक्टीरिया न जा सके. लेकिन वो कपड़ों से नहीं रोका जा सकता है.'
ममता बनर्जी के बयान को लेकर क्या बोले अखिलेश
अखिलेश यादव तृणमूल कांग्रेस प्रमुख के स्टेटमेंट के पक्ष में बोले. उन्होंने कहा कि भगदड़ की वजह क्या थी, लोगों की मौत के आंकड़े क्या थे. इसे जारी करें. आपको बताते चलें कि ममता बनर्जी की ओर से महाकुंभ को मृत्युकुंभ कहा गया है. इसके बाद से इस बयान को लेकर सियासी बयानबाजी अपने चरम पर है. अखिलेश यादव की ओर से महाकुंभ के दौरान हुई मौतों को लेकर सवाल उठाए गए हैं.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

UP: 'महाकुंभ में हो रहा है महाघपला', योगी सरकार पर अखिलेश यादव ने साधा निशाना, ममता बनर्जी के बयान पर कह दी ये बात