UP Bypolls: यूपी उपचुनाव को लेकर सभी पाार्टियां मैदान में उतर आई हैं. उत्तर प्रदेश के 9 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होने वाले हैं, जिसमें फूलपुर, कटेहरी, करहल, सीसामऊ, मझवां, गाजियाबाद सदर, खैर, मीरापुर और कुंदरकी विधानसभा सीट है. इन सभी सीटों पर एक-एक कर सभी राजनीतिक दल अपने उम्मीदवारों के नामों का ऐलान कर रही है.
सपा ने खेला बड़ा दाव
इसी क्रम में खबर है कि आज भाजपा इन सीटों पर प्रत्याशियों के नामों का ऐलान कर सकती है. जानकारी ये भी है कि पार्टी द्वारा नामों की लिस्ट तैयार कर ली गई है बस जारी करने का इंतजार है. वहीं दूसरी तरफ समाजवादी पार्टी ने इन 9 सीटों में से 6 सीटों रप उम्मीदवार उतार दिए है. सपा ने करहल विधानसभा सीट से तेज प्रताप यादव को टिकट दिया है.
10 दिन में नजीजे
बता दें कि इन सभी 9 विधानसभा सीटों पर 13 नवंबर को मतदान होना है और 23 नवंबर को इसके नतीजे जारी कर दिए जाएंगे. अब जिस तरह से लोकसभा चुनावों में यूपी के अंदर भाजपा का प्रदर्शन था उससे यह चुनाव पार्टी के लिए काफी अहम हो जाता है. इन सब के बीच अटकलें लगाई जा रही है कि पार्टी फूलपुर विधानसभा सीट से पार्टी प्रवीण पटेल की बिरादरी से ही उम्मीदवार मैदान में उतारेंगी.
क्या जातिकार्ड से मिलेगी जीत
कयास लगाए जा रहे हैं कि भाजपा उपचुनाव में पिछड़ों पर दाव खेल सकती है. भाजपा सभी 10 सीटों पर जाति के हिसाब से उम्मीदवार उतारने के लिए तैयार है. उपचुनाव में OBC वर्ग के चेहरों को उतारे जाने पर रणनीति बनी है. करहल, कटेहरी, मंझवा और फूलपुर में पिछड़े वर्ग से आने वाले लोगों को टिकट मिल सकता है.
मिल्कीपुर सीट पर अटकी निगाहें
यूपी की मिल्कीपुर सीट पर इस समय सबकी नजरें बनी हुई है. ऐसा इसिलए क्योंकि प्रदेश की बाकी 9 सीटों पर चुनाव का ऐलान कर दिया गया है, लेकिन यही सीट ऐसी है जहां पर मतदान नहीं कराया जा रहा है. अब यहां पर मतदान न होने की वजह क्या है.
ये भी पढ़ें- India-Canada Row: क्या है Five Eyes Alliance, निज्जर मामले में कनाडा के पक्ष में क्यों आए ये पांच ताकतवर देश?
चुनाव आयोग ने बताई वजह
चुनाव आयोग ने इसका जवाब देते हुए कहा है कि BJP के पूर्व विधायक बाबा गोरखनाथ ने 2022 में चुनाव जीते सपा विधायक अवधेश प्रसाद के खिलाफ इलाहाबाद हाईकोर्ट में याचिका दायर कर रखी है. ये पिटीशन अभी पेंडिंग है. इसलिए इस सीट पर चुनावों का ऐलान नहीं किया गया है.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
UP Bypolls: भाजपा आज कर सकती है उम्मीदवारों की लिस्ट जारी, इस सीट पर टिकी सबकी निगाहें