डीएनए हिंदी: कई आपराधिक मामलों में फरार चल रहे शातिर अपराधी मोहम्मद गुरफान को उत्तर प्रदेश पुलिस ने एक एनकाउंटर में मार गिराया है. यह एनकाउंटर कौशांबी जिले में हुआ है. बताया गया है कि गुरफान के खिलाफ लगभग एक दर्जन मामले चल रहे हैं. उसके ऊपर सवा लाख रुपये का इनाम भी घोषित किया गया था. बताया गया कि गुरफान को एनकाउंटर में गोली लगी थी तो उसे अस्पताल ले जाया गया. इलाज के दौरान ही उसकी मौत हो गई.

कौशांबी जिले के पुलिस अधीक्षक बृजेश श्रीवास्तव ने बताया, 'कौशांबी के मंझनपुर के पास समदा शुगर मिल के पास यूपी एसटीएफ ने एक अपराधी को एनकाउंटर में मार गिराया है. उसकी पहचान मोहम्मद गुरफान के रूप मे हुई है. उसके सिर पर 1,25,000 रुपये का इनाम घोषित किया गया था.' पुलिस ने एनकाउंटर वाली जगह से एक कार्बाइन और कारतूस भी बरामद किए हैं.

यह भी पढ़ें- 15 दिन से नहीं हो पा रहा था मर्डर का खुलासा, एक पैकेट कंडोम ने खोल दी पोल

प्रतापगढ़ का रहने वाला था गुरफान
रिपोर्ट के मुताबिक, गुरफान पड़ोसी जिले प्रतापगढ़ के आजाद नगर का रहने वाला था. उसके खिलाफ लूट और हत्या के कई मामले दर्ज थे. साल 2022 में सुल्तानपुर में पेट्रोल पंप लूटने के मामले में भी वही आरोपी था. इस कांड के बाद सुल्तानपुर पुलिस ने उस पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषत किया था. इसके अलावा, वह तनवीर हत्याकांड और तांत्रिक हत्याकांड में भी फरार चल रहा था. इसीलिए प्रयागराज के आईजी ने 1 लाख रुपये का इनाम घोषित किया था.

यह भी पढ़ें- Air India की फ्लाइट में शख्स ने किया शौच और पेशाब, शिकायत के बाद पहुंचा हवालात

पुलिस को सूचना मिली थी कि गुरफान एक बाइक पर अपने एक साथी के साथ कौशांबी में है. सूचना मिलते ही एसटीएफ ने घेराबंदी की और खदेरी नदी के किनारे शुगर मिल के पास उसेघेर लिया. खुद को घिरता देख गुरफान ने फायरिंग भी की लेकिन जवाबी फायरिंग में उसे गोली लग गई. गुरफान का साथी मौके से फरार होने में कामयाब हो गया. पुलिस को गुरफान के पास से एक कार्बाइन, एक पिस्टल, 10 जिंदा और 7 खोखा कारतूस मिले हैं. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर. 

Url Title
up police stf killed mo Gufran in an encouner in kaushambhi uttar pradesh
Short Title
सवा लाख का इनामी था मोहम्मद गुरफान, UP STF ने एनकाउंटर में मार गिराया
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
UP Police At Encounter Site
Caption

UP Police At Encounter Site

Date updated
Date published
Home Title

सवा लाख का इनामी था मोहम्मद गुरफान, UP STF ने एनकाउंटर में मार गिराया