डीएनए हिंदी: सरयू एक्सप्रेस ट्रेन में ड्यूटी से घर लौट रही महिला कांस्टेबल पर हमला करने वाले मुख्य आरोपी अनीस का पुलिस और एसटीएफ की टीम ने एनकाउंटर कर दिया है. अयोध्या के पूरा कलंदर इलाके में पुलिस ने अनीस को मुठभेड़ में मार गिराया. जबकि उसके दो साथी विशंभर दयाल और आजाद को गिरफ्तार कर लिया गया है. बताया जा रहा है कि तीनों आरोपी महिला कांस्टेबल से कथित छेड़छाड़ कर रहे थे. महिला सिपाही ने जब विरोध किया तो तीनों ने उसपर जानलेवा हमला कर दिया.

घटना अयोध्या में 30 अगस्त की है. सावन के मेले में ड्यूटी करके महिला सिपाही सरयू एक्सप्रेस से जा रही थीं. आरोप है कि ट्रेन में अनीस महिला कांस्टेबल से छेड़छाड़ करने लगा. महिला ने उसे उठाकर पटक दिया. इसके बाद अनीस और उसके दो साथियों ने महिला पर जानलेवा हमला कर दिया. उसका सिर ट्रेन की खिड़की में दे मारा. जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई. आरोपी ट्रेन धीमी होते ही फरार हो गए थे.

ये भी पढ़ें- चंद्रयान 3 के लिए आज बड़ा दिन, स्लीप मोड से बाहर आएंगे विक्रम-प्रज्ञान  

यात्रियों ने जब महिला सिपाही को ट्रेन में पड़े देखा तो हड़कंप मच गया. इस मामले के खुलासे के लिए यूपी पुलिस और एसटीएफ की टीम रेलवे भी लगी हुई थी. इतना ही नहीं इलाहबाद हाईकोर्ट ने भी इस मामले में संज्ञान लिया था. महिला सिपाही का इलाज लखनऊ के केजीएमयू में चल रहा है. उनकी सुल्तानपुर में तैनाती थी और अयोध्या के सावन मेले में ड्यूटी लगी हुई थी. एसटीएफ प्रमुख अमिताभ यश ने लखनऊ में प्रेस कांफ्रेंस कर इस पूरी वारदात का खुलासा किया था.

रेलवे स्टेशनों की बढ़ाई जाएगी सुरक्षा
अयोध्या, वाराणसी, प्रयागराज, गोरखपुर और लखनऊ सहित उत्तर प्रदेश के प्रमुख रेलवे स्टेशनों पर सुरक्षा बढ़ाने के लिए सीसीटीवी कैमरों और बैगेज स्कैनर की संख्या बढ़ाई जाएगी. राज्यभर के छोटे रेलवे स्टेशनों और हॉल्टों पर भी सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे. ट्रेनों के साथ-साथ रेलवे स्टेशनों पर भी सुरक्षा बढ़ाने के निर्देश जारी किए गए हैं.
ये निर्णय और निर्देश हाल ही में एक महिला कांस्टेबल के साथ हुई मारपीट के मद्देनजर आए हैं, जो 30 अगस्त की सुबह ट्रेन के अयोध्या जंक्शन पहुंचने पर सरयू एक्सप्रेस के जनरल कोच की एक बर्थ के नीचे पड़ी मिली थी. महिला पुलिसकर्मी के चेहरे पर गहरी चोट लगी है. 

डीजीपी विजय कुमार ने सभी रेलवे स्टेशनों पर एकीकृत सुरक्षा प्रणाली स्थापित करने और निर्भया फंड के तहत बड़ी संख्या में सीसीटीवी जैसे सुरक्षा उपकरण लगाने के साथ-साथ रेलवे के महत्वपूर्ण प्रतिष्ठानों की सुरक्षा के लिए सुरक्षा योजना के समय-समय पर सुरक्षा ऑडिट पर जोर दिया. हाल ही में कई ट्रेनों पर पथराव के मामले वंदे भारत एक्सप्रेस पर पांच बार हमला किया गया. आरपीएफ, जीआरपी और जिला पुलिस के बीच समन्वय के साथ ऐसे हमलों की रोकथाम और रेलवे पटरियों की सुरक्षा पर जोर दिया जा रहा है.अधिकारियों ने आतंकवादी हमलों, रेलवे पटरियों को नुकसान, नशीली दवाओं, विस्फोटक पदार्थों की आवाजाही, मानव तस्करी और ट्रेनों में नकली मुद्रा, सोने की तस्करी को रोकने के कदमों पर भी चर्चा की.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
UP Police encounters accused molested a woman constable in Saryu Express train in Ayodhya
Short Title
यूपी पुलिस का एक्शन, ट्रेन में महिला कांस्टेबल पर हमला करने वाला आरोपी एनकाउंटर
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
सांकेतिक तस्वीर
Caption

सांकेतिक तस्वीर

Date updated
Date published
Home Title

यूपी पुलिस का एक्शन, ट्रेन में महिला कांस्टेबल पर हमला करने वाले आरोपी का किया एनकाउंटर

Word Count
529