डीएनए हिंदी: उत्तर प्रदेश में पुलिस भर्ती की तैयारी कर रहे युवाओं को बड़ा तोहफा मिला है. सीएम योगी आदित्यनाथ ने प्रमुख सचिव गृह को इस बार होने वाले पुलिस भर्ती में अभ्यर्थियों की आयु सीमा में 3 साल की छूट देने का निर्देश दिया. यह छूट सभी वर्गों के अभ्यर्थियों को मिलेगी. राज्य में पिछले कुछ समय से पुलिस भर्तियों में आयु सीमा में छूट देने की मांग की जा रही थी.
गौरतलब है कि यूपी पुलिस में 60,244 पदों के लिए निकली भर्ती में पुरुषों के लिए 18 से 22 साल और महिलाओं के लिए 18 से 25 साल की अर्हता रखी गई थी. भर्ती का नोटिफिकेशन जारी होने के बाद ओवरएज अभ्यर्थियों ने इलाहाबाद हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया था. हालांकि इस मामले में सुनवाई छुट्टियों के बाद होगी. इस मामले ने तूल और तब पकड़ा जब सपा मुखिया अखिलेश यादव और राष्ट्रीय लोकदल के अध्यक्ष एवं राज्यसभा सांसद जयंत चौधरी पुलिस भर्ती में आयु सीमा बढ़ाने की मांग उठा दी.
ये भी पढ़ें- क्यों मनाया जाता है वीर बाल दिवस, इस मौके पर क्या बोले PM नरेंद्र मोदी?
सीएम योगी ने प्रमुख सचिव गृह संजय प्रसाद दिया है कि पुलिस भर्ती में अधिकतम आयु सीमा को 22 से बढ़ाकर 25 वर्ष किया जाए. मुख्यमंत्री ने युवाओं की मांग को जायज मानते हुए सिपाही पद की भर्ती में सभी वर्गों के युवाओं के लिए अधिकतम आयु सीमा में 3 वर्ष की छूट देने का निर्णय लिया है.
यूपी में 5 साल बाद हो रही सिपाही की भर्ती
यूपीपीआरपीबी द्वारा जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, उत्तर प्रदेश में पुलिस कॉन्सटेबल के कुल 60,244 पद भरे जाएंगे. जिसकी आवेदन प्रक्रिया 27 दिसंबर से शुरू होगी. यूपी में पुलिस कॉन्सटेबल की यह 5 साल भर्ती हो रही है. ऐसे में जो लोग सालों से तैयारी कर रहे हैं, वे अब ओवरएज हो चुके हैं. उनकी सरकार से मांग थी की आयु सीमा में छूट दी जाए.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
यूपी पुलिस की भर्ती में आयु सीमा बढ़ी, अब युवाओं को मिलेगी 3 साल की छूट