उत्तर प्रदेश में सिपाही की भर्ती के लिए फिजिकल टेस्ट चल रहा है. बरेली के पीएसी मैदान में बुधवार को दौड़ के दौरान 8 अभ्यर्थियों के पैर में फ्रैक्चर हो गया, जबकि कई घायल हो गए. अभ्यर्थियों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां उनका इलाज चल रहा है. इससे पहले सोमवार और मंगलवार को भी 2-2 छात्रों का पैर टूट गया था.
यूपी पुलिस सिपाही की शारीरिक परीक्षा 10 फरवरी से शुरू हुई थी. 15 फरवरी तक यह आयोजित होगी. यूपी के जिले वाइज इस भर्ती के लिए फिजिकल टेस्ट लिया जा रहा है. बरेली में 14,000 अभ्यर्थी इस भर्ती में हिस्सा ले रहे हैं. फिजिकल टेस्ट बरेली-लखनऊ नेशनल हाइवे के पास आठवीं वाहिनी PAC ग्राउंड में हो रहा है.
बरेली में पहले दिन 500 अभ्यर्थियों की शारीरिक परीक्षा हुई. 11 फरवरी को 800 और उसके बाद हर रोज करीब 1000 अभ्यर्थियों का फिजिकल टेस्ट हो रहा है. इसमें लड़का और लड़कियां दोनों का दौड़ और शारीरिक माप दंड लिया जा रहा है. इस दौरान अभ्यर्थी बीमार और चोटिल भी हो रहे हैं.
जानकारी के मुताबिक बुधवार को बदायूं के रहने वाल अभ्यर्थी राम लखन (25), मुरारी लाल (27), विशेष कुमार (22) और बहेड़ी के विपिन 11वें राउड में गिर गए. उनको गंभीर चोटे आईं और उनके पैर में भी फ्रैक्चर हो गया. वही शिकोहाबाद के हरेंद्र सिंह और फिरोजाबाद के पंकज सिंह रनिंग के दौरान घायल हो गए.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

Up Police Bharti (सांकेतिक तस्वीर)
Up Police Bharti: वर्दी का सपना रह गया अधूरा, फिजिकल टेस्ट के दौरान 8 अभ्यर्थियों के पैर टूटे