डीएनए हिंदी: पाकिस्तान से अवैध तरीके से आई सीमा हैदर इन दिनों खूब चर्चा में है. नोएडा के सचिन नाम के एक युवक से प्यार के बहाने सीमा हैदर अपने चार बच्चों को लेकर नेपाल के रास्ते भारत आ गई है. सीमा को पुलिस ने गिरफ्तार भी किया था लेकिन फिर उसे जमानत भी मिल गई है. लगातार चर्चा में बनी हुई सीमा हैदर के कथित पति सचिन के घर पर मीडिया का जमावड़ा लगा है. खबर है कि पुलिस भी उसके घर पर कई बार जा चुकी है. अब सीमा के भारत आने के तरीके, उसके मकसद और अन्य चीजों के बारे में उत्तर प्रदेश पुलिस की एटीएस जांच करने जा रही है.
नोएडा पुलिस ने यूपी पुलिस के मुख्यालय को पत्र लिखकर मांग की थी कि सीमा हैदर के केस में विशेष जांच करवाई जाए. अब यूपी एटीएस को इस मामले की जांच के आदेश दिए गए हैं. साथ में पुलिस मुख्यालय की एक टीम भी सहयोग करेगी. सीमा की बताई कहानी को पुलिस वेरिफाई करने में लगी हुई है. अब पुलिस उसके मोबाइल फोन और सोशल मीडिया पर उसकी सक्रियता को भी जांचेगी. साथ ही, वह भारत क्यों आई? उसका असली मकसद क्या है और उसके भारत आने के रूट और नेटवर्क की जांच भी विस्तार से की जाएगी.
यह भी पढ़ें- वंदे भारत एक्सप्रेस में लगी आग, भोपाल से दिल्ली जाते समय हुआ हादसा
यूपी पुलिस खंगालेगी पूरी कुंडली
आरोप लगाए जा रहे हैं कि सीमा हैदर पाकिस्तानी एजेंट हो सकती है. सीमा ने बताया था कि वह पाकिस्तान से दुबई, फिर दुबई से नेपाल और नेपाल के रास्ते भारत आई थी. अब यूपी एटीएस ने उसके इस रूट को खंगालना भी शुरू कर दिया है. पुलिस यह भी पता लगा रही है कि पाकिस्तान से भारत के रास्ते में किन लोगों ने उसकी मदद की और उसने किन मोबाइल नंबरों का इस्तेमाल किया. केंद्रीय खूफिया एजेंसियां भी पाकिस्तान में सीमा हैदर के बैकग्राउंड की जांच करवा रही हैं ताकि उसकी हकीकत सामने आ सके.
यह भी पढ़ें- Aligarh में दिल दहलाने वाली घटना, दादा ने मोबाइल छीना तो दो बहनों ने लगा ली फांसी
बता दें कि सीमा ने बताया है कि ऑनलाइन गेम PUBG खेलते हुए उसकी मुलाकात नोएडा के सचिन से हुई थी. धीरे-धीरे सचिन से उसकी बात होने लगी और उसे प्यार हो गया. आखिर में वह अपने चार बच्चों को लेकर पाकिस्तान से भारत आ गई. दूसरी तरफ पाकिस्तान में इसी मामले की वजह से हिंदू मंदिरों पर हमला किया जा रहा है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
पाकिस्तान से भारत कैसे आ गई सीमा हैदर? अब UP ATS करेगी जांच