उत्तर प्रदेश के गाजीपुर में एक किन्नर की हत्या के बाद किन्नर समुदाय ने जमकर विरोध प्रदर्शन किया. किन्नर की हत्या रविवार को उस समय की गई जब वह कपड़े की एक दुकान पर खरीदारी करने गया था. नंदगंज बाजार के चोचकपुर मोड़ के पास रविवार को कपड़े की खरीदारी करते समय हर्ष उपाध्याय उर्फ गंगा किन्नर को बदमाशों ने गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया था. इस हत्या से आक्रोशित किन्नर समाज के लोगों ने सोमवार को अर्धनग्न होकर विरोध प्रदर्शन किया. नंदगंज बाजार में ईंट पत्थर चलाकर तोड़फोड़ की. बाजार बंद करा दिये. यही नहीं फोरलेन पर पहुंचकर सड़क जाम करा दिया. प्रदर्शन को नियंत्रित करने के लिए भारी पुलिस को तैनात किया गया था.
तोड़फोड़ और बाजार बंद
हर्ष उपाध्याय के हत्यारों की गिरफ्तारी के लिए कोई खास प्रयास नहीं करने से आक्रोशित किन्नरों का दल सोमवार की सुबह सड़कों पर प्रदर्शन के लिए उतरा. हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर नंदगंज बाजार में अर्धनग्न होकर हंगामा शुरू कर दिया. प्रदर्शन के दौरान बाजार की दुकानों पर ईंट पत्थर चलाए गए. दुकानदारों ने डरकर दुकानें बंद कर दीं. किन्नरों के हंगामे से पूरे बाजार में अफरातफरी मच गई. भारी संख्या में पुलिस बल तैयान किया गया. इस आक्रोश को उत्तर प्रदेश किन्नर कल्याण बोर्ड की सदस्य और किन्नर अखाड़ा की महामंडलेश्वर कौशल्या गिरि उर्फ टीना मां ने शांत कराया.
अपील के बाद रुका विरोध
उत्तर प्रदेश किन्नर कल्याण बोर्ड की सदस्य और किन्नर अखाड़ा की महामंडलेश्वर कौशल्या गिरि उर्फ टीना मां ने किन्नर समाज के लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की. उन्होंने कहा, 'गंगा किन्नर की हत्या का हम विरोध करते हैं, ऐसा किसी के साथ नहीं होना चाहिए. आरोपियों को कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए.' महामंलेश्वर टीना मां नंदगंज बाजार पुलिस थाने पर पहुंचकर सीओ और एसपी से बात की. प्रशासन ने 10 दिन का समय वारदास के खुलासे के लिए मांगा है. साथ ही उम्मीद जताई है कि निष्पक्ष कार्रवाई की जाएगी.
सतर्क हुई पुलिस
किन्नर की हत्या मामले में पुलिस सतर्क हो गई है. क्राइम ब्रांच प्रभारी प्रमोद सिंह ने बताया कि दो लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. जल्द सभी आरोपी पुलिस की गिरफ्त में होंगे. उन्होंने त्वरिक कार्रवाई का आश्वासन दिया है.
यह भी पढ़ें - Mahakumbh Mela 2025: बेहद खास और सबसे अलग है किन्नर अखाड़ा, जानें कब और कैसे मिली इसे पहचान
क्या है पूरा मामला?
नंदगंज थाना क्षेत्र के बहरपुर गांव का रहने वाला हर्ष उर्फ गंगा किन्नर रविवार को दोपहर तकरीबन ढाई बजे चोचकपुर तिराहे पर खरीदादी करने पहुंचा था. तभी बदमाशों ने उस पर ताबड़तोड़ दो गोलियां चलाईं. घटना को अंजाम देने के बाद बदमाश फरार हो गए. पुलिस जब मौके पर पहुंची तो उसे तीन कारतूस खोखा बरामद हुआ था.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
UP News: कौन है वो शख्स जिसकी हत्या पर अर्धनग्न होकर विरोध में उतरे साथी, तोड़फोड़, रोड जाम और बाजार बंद