Lakhimpur Kheri: लखीमपुर खीरी में मझगई थाना क्षेत्र के एक युवक की पुलिस हिरासत में मौत हो गई, जिसके बाद परिवार वालों ने पोस्टमार्टम हाउस से शव को लेकर जोरदार विरोध प्रदर्शन किया. मंगलवार को जब शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंपा गया, तो उन्होंने आरोप लगाया कि पुलिस ने युवक को बुरी तरह पीटा और उसके शव को लावारिस की तरह अस्पताल में छोड़ दिया. इसके बाद पुलिस ने परिजनों से शव छीन लिया और मौके पर पहुंची पुलिस फोर्स ने प्रदर्शनकारियों को लाठियां भांजकर हटाया.
परिजनों की मांगे और सीओ की धमकी
परिजनों का कहना है कि वे अंतिम संस्कार नहीं करेंगे, जब तक उनकी मांगें पूरी नहीं होतीं. इन मांगों में मझगई और निघासन थाना के सस्पेंशन और 30 लाख रुपये का मुआवजा शामिल था. इस पर सीओ धौरहरा पीपी सिंह ने परिजनों से मुलाकात की, लेकिन उनकी अपील के बावजूद मामला सुलझा नहीं. सीओ ने उखड़े हुए लहजे में धमकी दी और कहा, 'ना मझगईं थाना सस्पेंड होगा, न ही निघासन थाना सस्पेंड होगा, मुआवजा भी नहीं मिलेगा. जितने दिन रखना है रख लो इस डेड बॉडी को घर पर ही…"
सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल
सीओ का यह धमकी भरा बयान सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया, जिससे विवाद और बढ़ गया. वीडियो में सीओ का आक्रामक रुख साफ देखा जा सकता है, जिसे लेकर विपक्षी दलों ने भाजपा सरकार को निशाने पर लिया है.
ये भी पढ़ें: 'देखेंगे कि कहां लगा है सोने का कमोड', CM और PM के आवास में लगी सुविधाओं को देखने जाएगी AAP
सपा अध्यक्ष ने बीजेपी को हृदयहीन बताया
भाजपा हृदयहीन पार्टी है। pic.twitter.com/ffI98Sbsds
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) January 8, 2025
समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने इस वीडियो को ट्वीट करते हुए भाजपा को हृदयहीन पार्टी करार दिया है. उनका कहना है कि पुलिस के इस रवैये से साफ जाहिर होता है कि सरकार और प्रशासन परिजनों की तकलीफों को समझने में नाकाम है. स्थानीय लोग इसे पुलिस प्रशासन की संवेदनहीनता के रूप में देख रहे हैं.
खबर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
'रखे रहो लाश' लखीमपुर खीरी में शव को लेकर मचा बवाल, सीओ का धमकी भरा वीडियो हुआ वायरल, अब अखिलेश यादव ने किया ट्वीट