उत्तर प्रदेश के संत कबीर जिले में अनैतिक कार्य की शिकायतों के आधार पर पुलिस और प्रशासन की संयुक्त टीम ने बड़ा एक्शन लिया है. यहां दो मसाज सेंटरों पर छापेमारी की गई. दरअसल पुलिस को इन सेंटरों पर अनैतिक गतिविधियां होने की सूचना मिली थी. कार्रवाई में पुलिस ने 10 लड़कियों और 11 लड़कों को हिरासत में लिया है.
पुलिस ने दी जानकारी
इस मामले में अपर पुलिस अदीक्षक सुनील कुमार ने बाताय कि क्षेत्र में संदिग्ध गतिविधियों की सूचना मिली थी. जिसके बाद स्थानीय पुलिस ने प्रशासनिक टीम के साथ मिलकर छापा मारा. छापेमारी के दौरान कई संदिग्ध चीजें बरामद हुई हैं. प्रशासन का कहना है कि इस कार्रवाई का उद्देश्य क्षेत्र में कानून व्यवस्था बनाए रखना और अवैध कार्यों पर रोक लगाना है.
ममाले में 10 लड़कियों और 11 लड़कों को हिरासत में लिया गया है. पुलिस सभी से पूछताछ कर रही है. इसके साथ ही पुलिस ने सभी के बयान दर्ज कर लिए हैं. मसाज सेंटर से मिली संदिग्ध चीजों की भी जांच चल रही है. इस छापेमारी के बाद इलाके में सुरक्षा को लेकर सतर्कता बढ़ा दी गई है.
ख़बरों जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
UP News: मसाज सेंटर पर पुलिस की रेड, 10 लड़कियां और 11 लड़के पुलिस हिरासत में, मिली संदिग्ध चीजें