उत्तर प्रदेश के कौशांबी जिले से एक चौंका देने वाली घटना सामने आई है. यहां एक व्यक्ति ने चार लोगों के साथ मिलकर अस्पताल से नवजात बच्ची को किडनैप कर लिया. इस ग्रुप में एक महिला भी शामिल है. इस मामले का खुलासा सेमवार को हुआ. पुलिस ने मामले का पता चलते ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.
पत्नी थी निसंतान
एक न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक, चित्रकूट के एसपी अरुण कुमार सिंह ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान हो गई है. इसमें संतोष मिस्त्री, अस्पताल संचालक सुधीर सिंह उर्फ डॉक्टर, कार्यकर्ता गुड्डू देवी, अमित पटेल और जसवंत प्रजापति शामिल थे. दरअसल, जसवंत प्रजापति ने 10,000 रुपये में बच्ची को खरीदा था क्योंकि उसकी पत्नी पिछले 10 साल से निसंतान थी. ऐसे में उसे समाज में तिरस्कार झेलना पड़ रहा था. प्रजापति के इस बयान के बाद इस मामले में बाल तस्करी की धारा भी लगा दी गई है.
बच्ची को किया किडनैप
पुलिस ने बताया कि सुनील की पत्नी ने गुरुवार को बच्ची को जन्म दिया था. इसके बाद शुक्रवार को पांच लोग पहुंचे और उन्होंने सुनील को 50,000 रुपये की सरकारी सहायता का झूठा वादा किया. आरोपी सुनील और उसकी नवजात बेटी को चित्रकूट के कर्वी यह कहकर ले गए कि वहां बच्ची का टीकाकरण होना है. इसके बाद सुनील की शिकायत पर पुलिस ने तुरंत कार्रवाई की और आरोपियों को पकड़ लिया.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
UP News: पिता नहीं बन पाने पर किया नवजात को अगवा, पुलिस ने दबोचा