डीएनए हिंदी: जालौन की उरई कोतवाली क्षेत्र के सुशील नगर से चौंकाने वाला मामला सामने आया है. यहां पसंद की सब्जी के लिए विवाद इतना बढ़ गया कि मां-बेटे की जान चली गई. असल में मां ने बेटे की पसंद की सब्जी नहीं बनाई थी और दोनों के बीच में इसको लेकर कहा-सुनी हो गई. बेटे की कही बातों और नाराजगी से दुखी मां ने जहर खा लिया. इसके बाद बेटे के अंदर अपराधबोध भर गया और उसने भी फांसी लगा ली. एक ही परिवार में कुछ घंटों के अंदर दो सदस्यों की आत्महत्या हो गई. इस घटना से इलाके में हड़कंप मच गया है और हर कोई हैरान है कि कुछ घंटे पहले तक एक हंसते-खेलते परिवार से दो लाश निकलकर गई है. पुलिस ने घटना की जानकारी मिलने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
यह मामला उत्तर प्रदेश के जालौन की उरई कोतवाली क्षेत्र के सुशील नगर का है. यहां की रहने वाली 55 बर्षीय बेबी चौहान नहर विभाग में कार्यरत थी. उनका 28 साल का बेटा शनिवार को झांसी से लौटा और मां से अपनी पसंद की सब्जी बनाने के लिए कहा. मां ने सब्जी बनाने से इनकार करते हुए कह दिया कि खाना बन चुका है. इसी बात को लेकर दोनों के बीच में विवाद शुरू हो गया. पुलिस का कहना है कि पड़ोसियों का कहना है कि आपस में झगड़े की कुछ आवाज आ रही थी.
यह भी पढ़ें: कर्जमाफी से लेकर फ्री बिजली तक, जानिए कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ में किए कितने वादे
55 साल की मां का 28 साल के बेटे से हुआ था झगड़ा
पड़ोसियों का कहना है कि कुछ देर बाद माहौल शांत हो गया तो हमें लगा कि अब सब कुछ ठीक हो गया है. हालांकि, बेटे के कहे शब्दों से आहत होकर मां ने घर में रखा जहरीला पदार्ध खा लिया. कुछ देर बाद बेटा जब मां के कमरे में पहुंचा तो हैरान रह गया. उसने देखा कि मां की मौत हो गई है. इससे परेशान होकर उसने भी घर के बाथरूम में फांसी लगा ली. पड़ोसियों में से किसी ने पुलिस को फोन कर इस मामले की जानकारी दी और पुलिस ने आकर दोनों शवों को कब्जे में ले लिया है.
पुलिस मामले की कर रही है जांच
पुलिस एसपी असीम चौधरी ने बताया कि घर में मां-बेटे को अचेत अवस्था में देखकर लोगों ने हमें सूचना दी थी. इसके बाद तत्काल महिला और उसके बेटे को अस्पताल भेजा गया लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. फिलहाल हमने पड़ोसियों के बयान और घटना स्थल के साक्ष्यों के आधार पर केस दर्ज कर लिया है. इस मामले में हर एंगल से जांच की जा रही है. इनके परिवार के दूसरे सदस्यों और रिश्तेदारों का भी पता लगाया जा रहा है.
यह भी पढ़ें: महिला सैनिकों को मोदी सरकार ने दिया दिवाली गिफ्ट, सभी को मिलेगी समान छुट्टी
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
सब्जी के लिए घर में हो घई दो मौत, मां ने खाया जहर तो बेटे ने लगाई फांसी