उत्तर प्रदेश के बांदा जिले से एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आ रही है. यहां एक युवक ने अपनी बहन पर अभद्र टिप्पणी करने वाले की बेरहमी से हत्या कर दी. लड़की के भाई ने पहले तो शख्स को बेरहमी से पीटा इसके बाद अपने गमझे से गला घोंटकर उसकी जान ले ली. इसके बाद आरोपी मौके से फरार हो गया. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
क्या है पूरा मामला
घटना बिसंडा थाना क्षेत्र के सिकलोढ़ी गांव की है. मृतक की पहचान 45 वर्षीय अभिलाष सिंह उर्फ चुनबाद के रूप में हुई है. पुलिस ने बताया कि आरोपी देवचरन यादव और मृतक अभिलाष के परिवारों के बीच काफी समय से विवाद चल रहा था. इसी विवाद को लेकर दोनों परिवारों में तनाव बढ़ गया था. जानकारी के अनुसार, होलिका दहन के दिन दोनों ने शराब पी रखी थी और किसी बात पर दोनों का झगड़ा हो गया. इस बात पर अभिलाष ने देवचरन की बहन के लिए कुछ अपशब्द कहे जिसके बाद गुस्से में आकर पहले तो देवचरन ने थप्पड़ मारा, इसके बाद उसे मौत के घाट उतार दिया.
ये भी पढ़ें-हाथरस न्यूज : छात्राओं को अच्छे नंबर का लालच देकर प्रोफेसर करता था गंदी बात, 59 वीडियो वायरल, अब निलंबित
इस घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है. परिजनों ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवा आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी ने अपना गुनाह कुबूल कर लिया है. मामले में पुलिस ने जांच कर आवश्यक कर्रवाई करने का आश्वासन दिया है.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

UP News: बहन की रक्षा के लिए भाई ने उठाया खौफनाक कदम, अभद्र टिप्पणी करने पर युवक का गला घोंटकर ली जान